कामना है कि भाजपा को हराने के लिए ममता फिर से अपनी असीमित ऊर्जा हासिल करें: सिंघवी

By भाषा | Updated: March 11, 2021 22:32 IST2021-03-11T22:32:44+5:302021-03-11T22:32:44+5:30

Wish Mamata to regain her unlimited energy to defeat BJP: Singhvi | कामना है कि भाजपा को हराने के लिए ममता फिर से अपनी असीमित ऊर्जा हासिल करें: सिंघवी

कामना है कि भाजपा को हराने के लिए ममता फिर से अपनी असीमित ऊर्जा हासिल करें: सिंघवी

नयी दिल्ली, 11 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने और आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ जीत के लिए उनके फिर से ‘असीमति ऊर्जा’ प्राप्त करने कामना की।

इससे पहले, कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने ममता पर नंदीग्राम कथित तौर पर हुए हमले को ‘राजनीतिक नाटक’ करार दिया है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस वाम दलों के साथ मिलकर और ममता की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ रही है।

पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य सिंघवी ने ट्वीट किया, ‘‘कामना करता हूं कि ममता बनर्जी जल्द से जल्द स्वस्थ हों। वह प्रदेश में भाजपा का मुकाबला करने और हराने के लिए अपनी असीमित ऊर्जा को फिर से प्राप्त करें।’’

चौधरी के बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘‘हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने कुछ प्रतिक्रिया दी है तो हो सकता है कि उनके पास कुछ और साक्ष्य हों। मैं हिंसा की निंदा करती हूं। यह जरूर है कि हमारे कुछ नेताओं ने प्रतिक्रिया दी क्योंकि उस वक्त खबरें आ रही थीं। इसे विरोधाभास मत कहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wish Mamata to regain her unlimited energy to defeat BJP: Singhvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे