कर्नाटक विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आयोजन बेलगावी में होगा

By भाषा | Updated: November 8, 2021 19:26 IST2021-11-08T19:26:47+5:302021-11-08T19:26:47+5:30

Winter session of Karnataka Legislature will be held in Belagavi | कर्नाटक विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आयोजन बेलगावी में होगा

कर्नाटक विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आयोजन बेलगावी में होगा

बेंगलुरु, आठ नवंबर कर्नाटक के कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री जे सी मधुस्वामी ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सीमावर्ती जिले बेलगावी में आयोजित करने का फैसला किया है, जिसके कार्यक्रम को अगली कैबिनेट बैठक के दौरान अंतिम रूप दिया जाएगा।

बाढ़ और कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में सत्र बेलगावी में नहीं हुए हैं। इसके बजाय इसका आयोजन राज्य की राजधानी बेंगलुरु में किया गया।

मधुस्वामी ने आज यहां कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने इस पर (शीतकालीन सत्र) चर्चा की है, अगली कैबिनेट में तारीख तय की जाएगी। इस बार सत्र बेलगावी में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।’’

योजना के अनुसार, यदि यह आयोजित किया जाता है तो 2019 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद, बेलगावी में यह पहला सत्र होगा।

कर्नाटक विधान परिषद के सभापति बसवराज होरात्ती ने पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पत्र लिखकर कहा था कि वे नवंबर के अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह के दौरान बेलगावी में शीतकालीन सत्र आयोजित करें, ताकि विधानपरिषद के वे 25 सदस्य सत्र में हिस्सा लेने के साथ ही मुद्दे उठा सकें जिनका कार्यकाल जनवरी में समाप्त होने वाला है।

बोम्मई ने भी पिछले महीने कहा था कि सरकार दिसंबर में बेलगावी में शीतकालीन सत्र आयोजित करने पर विचार कर रही है और इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।

महाराष्ट्र की सीमा से लगे उत्तरी कर्नाटक स्थित बेलगावी में 2006 से साल में एक बार राज्य विधानमंडल का सत्र आयोजित किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Winter session of Karnataka Legislature will be held in Belagavi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे