हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात से 11 दिसंबर के बीच होगा : विधानसभाध्यक्ष

By भाषा | Published: November 16, 2020 07:42 PM2020-11-16T19:42:04+5:302020-11-16T19:42:04+5:30

Winter session of Himachal Pradesh Legislative Assembly to be held from December 7 to 11: Assembly Speaker | हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात से 11 दिसंबर के बीच होगा : विधानसभाध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सात से 11 दिसंबर के बीच होगा : विधानसभाध्यक्ष

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 16 नवंबर हिमाचल प्रदेश की विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में सात दिसंबर से 11 दिसंबर के बीच होगा। यह जानकारी विधानसभाध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सोमवार को दी।

परमार ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सत्र की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और विधानसभा परिसर के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सत्र के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया, साथ ही शहर के यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस योजना बनाएगी ताकि धर्मशाला और आसपास के लोगों को कोई असुविधा न हो।

अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोविड-19 से बचाव के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘तपोवन स्थित विधानसभा परिसर को सत्र से पहले और सत्र के दौरान वायरस मुक्त करने की उचित व्यवस्था की जाएगी।’’

परमार ने बताया कि विधानसभा परिसर में कोविड-19 जांच केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के दो परिसर हैं, एक शिमला में और दूसरा धर्मशाला के नजदीक तपोवन में है।

विधनसभा का शीतकालीन सत्र कांगड़ा जिले के तपोवन में होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Winter session of Himachal Pradesh Legislative Assembly to be held from December 7 to 11: Assembly Speaker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे