राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, कई जगह बारिश

By भाषा | Updated: November 18, 2021 13:32 IST2021-11-18T13:32:57+5:302021-11-18T13:32:57+5:30

Winter knocked in Rajasthan, rain in many places | राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, कई जगह बारिश

राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, कई जगह बारिश

जयपुर, 18 अक्टूबर राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है और राज्य में कई स्थानों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। वहीं राज्य के कई इलाकों में बारिश भी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार बीती रात चुरू में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 7.6 डिग्री, हनुमानगढ़ में 6.9 डिग्री व गंगानगर में 9.9 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं बीते चौबीस घंटे में राज्य के विशेषकर उदयपुर संभाग में कहीं कहीं हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश झाड़ोल उदयपुर में 28 मिलीमीटर दर्ज हुई है।

विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी व अरब सागर की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र तथा पश्चिमी विक्षोभ का असर राज्य में भी दिखाई दे रहा है।

विभाग ने 18-19 नवंबर को उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के जिलों में मेघगर्जन, बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अनुसार इस तंत्र का असर कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में 20 नवंबर को भी रहेगा। हालांकि 21 नवंबर से इस तंत्र का असर समाप्त होगा तथा मौसम शुष्क रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Winter knocked in Rajasthan, rain in many places

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे