इंस्टाग्राम पर भगवान शिव के स्टिकर को लेकर विवाद, भाजपा नेता ने माफी मांगने को कहा, जानें पूरा मामला

By वैशाली कुमारी | Published: June 9, 2021 02:34 PM2021-06-09T14:34:37+5:302021-06-09T14:34:37+5:30

भाजपा के एक नेता ने मंगलवार को इंस्टाग्राम के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भगवान शिव को गलत तरीके से चित्रित करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है । 

Wine glass and smartphone shown in the hands of Lord Shiva on Instagram, know the whole matter | इंस्टाग्राम पर भगवान शिव के स्टिकर को लेकर विवाद, भाजपा नेता ने माफी मांगने को कहा, जानें पूरा मामला

भगवान शिव पर इंस्टाग्राम के स्टिकर को लेकर विवाद

Highlights इंस्टाग्राम के खिलाफ भाजपा नेता ने मंगलवार को पुलिस में दर्ज कराई शिकायत भाजपा नेता के अनुसार इंस्टाग्राम पर एक भगवान शिव से जुड़े एक स्टिकर को गलत तरीके से दिखाया गया हैभाजपा नेता मनीष सिंह ने कहा है कि अगर इंस्टाग्राम माफी नहीं मांगता तो वे विरोध-प्रदर्शन शुरू करेंगे

इंस्टाग्राम पर भगवान शिव के एक स्टिकर को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस मामले में भाजपा के एक नेता ने मंगलवार को इंस्टाग्राम के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भगवान शिव को गलत तरीके से चित्रित करने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है। 

बीजेपी नेता मनीष सिंह ने इंस्टाग्राम के सीईओ और अन्य अधिकारियों के खिलाफ नई दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाई है।

ये शिकायत इंस्टाग्राम के खिलाफ एक GIF स्टिकर को लेकर दर्ज की गई है जिसमें कथित तौर पर भगवान शिव के एक हाथ में शराब का ग्लास और दूसरे में एक मोबाइल फोन था। इस (GIF) स्टिकर को इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर देखा गया था। 

भाजपा नेता ने इंस्टाग्राम को माफी मांगने को कहा

ऐसे में भाजपा नेता मनीष सिंह ने हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए इंस्टाग्राम के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में मनीष सिंह का कहना है कि अगर स्टिकर्स को तुरंत नहीं हटाया गया तो वह इंस्टाग्राम के कार्यालय में विरोध और धरना शुरू करेंगे।  इतना ही नहीं उन्होंने इंस्टाग्राम से माफी की भी मांग की है।

हालांकि इंस्टाग्राम की तरफ से अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं सामने आई है। खबर मे आने के बाद GIF स्टिकर की फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही थी जिसपर कई यूजर्स ने भी आपत्ति जताई थी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी देवी-देवताओं की तस्वीरों को विवादित तरीके से प्रस्तुत करने के विवाद सामने आते रहे हैं। हाल में तांडव नाम की वेब सीरीज मे हिन्दू देवता के गलत चित्रण का आरोप लगा था। कई लोगों ने उस पर सवाल खड़े किए थे। इस वेब सीरीज से को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और बाद में वह सीन हटाना पड़ गया था।

 

Web Title: Wine glass and smartphone shown in the hands of Lord Shiva on Instagram, know the whole matter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे