तृणमूल के लिए गोरखा वोट हासिल करने के उद्देश्य से काम करेंगे : बिनय तमांग

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:30 IST2021-12-27T17:30:38+5:302021-12-27T17:30:38+5:30

Will work for Trinamool to get Gorkha votes: Binay Tamang | तृणमूल के लिए गोरखा वोट हासिल करने के उद्देश्य से काम करेंगे : बिनय तमांग

तृणमूल के लिए गोरखा वोट हासिल करने के उद्देश्य से काम करेंगे : बिनय तमांग

सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल), 27 दिसंबर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) को छोड़कर हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले विनय तमांग ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी के लिए पर्वतीय क्षेत्र और उससे सटे मैदानी इलाकों के गोरखा वोटों को हासिल करने के उद्देश्य से काम करेंगे।

तमांग ने पूर्व जीजेएम विधायक रोहित शर्मा के साथ सिलीगुड़ी नगर निगम (एसएमसी) के प्रशासक मंडल के अध्यक्ष गौतम देव से मुलाकात की।

तमांग ने कहा, ‘‘हम पर्वतीय क्षेत्र और एसएमसी के गोरखा निवासी वाले कई वार्ड में तृणमूल को मजबूत करने की ओर काम करेंगे।’’

देव ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र के विकास और तृणमूल संगठन को मजबूत करने से संबंधित मुद्दों पर तमांग और शर्मा के साथ चर्चा की गयी।

दक्षिण बंगाल में चार अन्य नगर निगमों के साथ ही एसएमसी के 47 वार्ड में चुनाव 22 जनवरी को हो सकते हैं।

तमांग इस साल 24 दिसंबर को जीजेएम छोड़कर शर्मा के साथ तृणमूल में शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will work for Trinamool to get Gorkha votes: Binay Tamang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे