भारतीयों व भारत के हितों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे : अफगान घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: August 16, 2021 21:03 IST2021-08-16T21:03:11+5:302021-08-16T21:03:11+5:30

Will take all steps to safeguard interests of Indians and India: MEA on Afghan developments | भारतीयों व भारत के हितों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे : अफगान घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय

भारतीयों व भारत के हितों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे : अफगान घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय

अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रम पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में, भारत ने सोमवार को कहा कि वह स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है और उस देश में भारतीय नागरिकों के साथ ही अपने हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत वहां अफगान सिख और हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों के भी संपर्क में है तथा जो लोग उस देश को छोड़ना चाहते हैं, उनके लिए सुविधाएं मुहैया कराएगा। बागची ने कहा, ‘‘अफगानिस्तान की स्थिति पर उच्च स्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है। सरकार अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों और अपने हितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी कदम उठाएगी।" उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों के दौरान काबुल में सुरक्षा स्थिति काफी खराब हो गयी है। इसमें तेजी से बदलाव हो रहा है।...।’’ उन्होंने कहा कि कई ऐसे अफगान हैं जो पारस्परिक विकास, शैक्षिक और लोगों से लोगों के बीच के संपर्क के प्रयासों को बढ़ावा देने में भारत के सहयोगी रहे हैं और भारत उनके साथ खड़ा रहेगा।’’ उन्होंने कहा, "हम उस देश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए समय-समय पर परामर्श जारी करते रहे हैं, जिसमें उनकी तत्काल भारत वापसी का आह्वान भी शामिल है। हमने आपातकालीन संपर्क नंबर प्रसारित किए थे और समुदाय के सदस्यों को सहायता भी प्रदान कर रहे थे। हम इस बात से अवगत हैं कि अफगानिस्तान में अब भी कुछ भारतीय नागरिक हैं जो वापस आना चाहते हैं और हम उनके संपर्क में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will take all steps to safeguard interests of Indians and India: MEA on Afghan developments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :KabulIndiaभारत