क्या लगातार छठवीं बार भी इन दोनों मुल्कों में नहीं बटेगा सीमा पर ‘शक्कर’ और ‘शर्बत’? जानें मान्यताएं और इसका इतिहास

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 11, 2023 17:53 IST2023-06-11T17:46:05+5:302023-06-11T17:53:51+5:30

बता दें कि जिस दिन भारतीय क्षेत्र दग-छन्नी स्थित बाबा चमलियाल दरगाह पर वार्षिक मेला लगता है, उस दिन पाकिस्तान को तोहफे के तौर पर पवित्र शरबत और शक्कर भेंट की जाती है। भेंट किए गए शरबत शक्कर को सैदांवाली स्थित चमलियाल दरगाह ले जाकर संगत को बांटा जाता है। पाक श्रद्धालु कतारों में लग कर बाबा के पवित्र शरबत शक्कर हासिल करते हैं।

Will sugar and sharbat not be distributed between india pakistan for 6th time in a row | क्या लगातार छठवीं बार भी इन दोनों मुल्कों में नहीं बटेगा सीमा पर ‘शक्कर’ और ‘शर्बत’? जानें मान्यताएं और इसका इतिहास

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsइस बार भी बाबा चमलियाल के मेले में पाक रेंजर्स शिरकत नहीं करने वाले हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन लोगों ने न्योते का अभी तक कोई भी जवाब नहीं दिया है। बता दें कि इस मेले में बाबा चमलियाल के मजार पर चादर चढ़ते है और दोनों देशों में ‘शक्कर’ और ‘शर्बत’बांटा जाता है।

जम्मू: दस दिनों के उपरांत अर्थात 22 जून बृहस्पतिवार को रामगढ़ सेक्टर में चमलियाल सीमांत पोस्ट पर आयोजित किए जाने वाले बाबा चमलियाल के मेले में क्या इस बार भी लगातार छठी बार दोनों मुल्कों के बीच ‘शक्कर’ और ‘शर्बत’ बंटेगा या नहीं, सवाल फिर इसलिए उठने लगा है क्योंकि पाकिस्तानी रेंजरों ने इसकी बाबत बुलाई गई बैठक में शिरकत करने के बीएसएफ के न्यौते का फिलहाल कोई जवाब ही नहीं दिया है।

पाक रेंजरों के अड़ियलपन के कारण नहीं ले पाएं पाकिस्तानी प्रसाद

यह भी सच है कि बंटवारे के बाद 76 सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए पाकिस्तानी व भारतीय सेनाओं के जवान इस सीमा चौकी पर ‘शक्कर’ और ‘शर्बत’ बांट कर उन हजारों लोगों को सुकून पहुंचाते थे जो चौकी पर स्थित बाबा दीलिप सिंह मन्हास अर्थात बाबा चमलियाल की दरगाह पर माथा टेकने आते थे लेकिन बावजूद इस आदान-प्रदान के इच्छाएं हमेशा ही बंटी हुई रही हैं। 

यह इच्छाएं उन पाकिस्तानियों की हैं जो 1947 के बंटवारे के बाद उस ओर चले तो गए लेकिन बचपन की यादें आज भी ताजा हैं। इस बार पाक रेंजरों के अड़ियलपन के कारण पाकिस्तानी नागरिकों को बाबा का प्रसाद भी नसीब नहीं होगा।

पिछले साल भी नहीं शिरकत किए थे पाक रेंजर्स

पिछले साल पाक रेंजरों ने अड़ियलपन दिखाते हुए इसमें शिरकत नहीं की थी तो वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना के कारण इस मेले को रद्द कर दिया गया था और वर्ष 2018 व 2019 में पाक रेंजरों ने न ही इस मेले में शिरकत की थी और न ही प्रसाद के रूप में ‘शक्कर’ और ’शर्बत’ को स्वीकारा था क्योंकि वर्ष 2018 में 13 जून के दिन पाक रेंजरों ने इसी सीमा चौकी पर हमला कर चार भारतीय जवानों को मार दिया था तथा पांच अन्य को जख्मी कर दिया था। 

तब भारतीय पक्ष ने गुस्से में आकर पाक रेंजरों को इस मेले के लिए न्यौता नहीं दिया था। पर अबकी बार वे इसका जवाब ही नहीं दे रहे हैं। नतीजतन यही लगता है कि देश के बंटवारे के बाद से चली आ रही परंपरा इस बार भी टूट जाएगी। वैसे यह कोई पहला अवसर नहीं है कि यह परंपरा टूटने जा रही हो बल्कि अतीत में भी पाक गोलाबारी के कारण कई बार यह परंपरा टूट चुकी है।

क्या है यह परंपरा

परंपरा के अनुसार पाकिस्तान स्थित सैदांवाली चमलियाल दरगाह पर वार्षिक साप्ताहिक मेले का आगाज वीरवार को होता है और अगले वीरवार को समाप्त हो जाता है। भारत-पाक विभाजन से पूर्व सैदांवाली तथा दग-छन्नी में चमलियाल मेले में शरीक हुए कई बताते हैं कि यह ऐतिहासिक मेला है। 

पाकिस्तान के गांव तथा शहरों के लोग बाबा की मजार पर पहुंच कर खुशहाली की कामना करते हैं। भारत-पाक के बीच सरहद बनने के बाद मेले की रौनक कम हो गई। पहले मेले के सातों दिन बाबा की मजार पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता था। वर्तमान में मेले के आखिरी तीन-चार दिन ही अधिक भीड़ रहती है। 

बाबा के नाम को लेकर क्या मान्यता है

जिस दिन भारतीय क्षेत्र दग-छन्नी स्थित बाबा चमलियाल दरगाह पर वार्षिक मेला लगता है, उस दिन पाकिस्तान को तोहफे के तौर पर पवित्र शरबत और शक्कर भेंट की जाती है। भेंट किए गए शरबत शक्कर को सैदांवाली स्थित चमलियाल दरगाह ले जाकर संगत को बांटा जाता है। पाक श्रद्धालु कतारों में लग कर बाबा के पवित्र शरबत शक्कर हासिल करते हैं।

जीरो लाइन पर स्थित चमलियाल सीमांत चौकी पर जो मजार है वह बाबा दीलिप सिंह मन्हास की समाधि है। इसके बारे में प्रचलित है कि उनके एक शिष्य को एक बार चम्बल नामक चर्म हो गया था। बाबा ने उसे इस स्थान पर स्थित एक विशेष कुएं से पानी तथा मिट्टी का लेप शरीर पर लगाने को दिया था। 

इस तरीके से बाबा की हुई थी हत्या

उसके प्रयोग से शिष्य ने रोग से मुक्ति पा ली। इसके बाद बाबा की प्रसिद्धि बढ़ने लगी तो गांव के किसी व्यक्ति ने उनका गला काट कर उनकी हत्या कर डाली। बाद में उनकी हत्या वाले स्थान पर उनकी समाधि बनाई गई। प्रचलित कथा कितनी पुरानी है कोई जानकारी नहीं है।

इस मेले का एक अन्य मुख्य आकर्षण भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा ट्रालियों तथा टैंकरों में भरकर ‘शक्कर’ तथा ‘शर्बत’ को पाक जनता के लिए भिजवाना होता है। और अगर इस बार भी पाक रेंजरों का यही रवैया रहा तो यह लगातार छठी बार होगा की न ही पाक रेंजर पवित्र चाद्दर को बाबा की दरगाह पर चढ़ाने के लिए लाएंगें जिसे पाकिस्तानी जनता देती है और न ही वे प्रसाद को स्वीकार करेंगें।

Web Title: Will sugar and sharbat not be distributed between india pakistan for 6th time in a row

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे