अनलॉक-4: क्या सितंबर में में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया ये जवाब
By पल्लवी कुमारी | Updated: August 25, 2020 18:45 IST2020-08-25T18:37:55+5:302020-08-25T18:45:22+5:30
Coronavirus in India: भारत में कोरोना वायरस के 31 लाख 67 हजार 323 मामले हैं। देश में कोविड-19 से 58 हजार 390 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 की मृत्यु दर में तेजी से गिरावट आ रही है और आज की तारीख में वह 1.84 प्रतिशत है। पिछले 25 दिनों में मरीजों के ठीक होने की दर में 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: देश में एक सितंबर से अनलॉक-4 शुरू हो रही है। ऐसे में सबकी नजरें स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर टिकी है। स्कूल और कॉलेज मार्च महीने से ही बंद हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइंस से पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज (25 अगस्त) साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार की ओर से फिलहाल स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस में स्कूल और कॉलेज के खोलने से संबंधित कोई निर्देश फिलहाल नहीं दिए गए हैं।
राजेश भूषण ने बताया कि देश में जो भी गतिविधियां खोली जाने वाली है, उसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देश और गाइडलाइंस जारी किए जाते हैं। ऐसे में सभी स्कूल और कॉलेज को खोलने का निर्णय होगा तो एसओपी जारी करेंगे।
कोरोना मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने क्या-क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने कहा, आज देश में रिकवर मामले सक्रिय मामलों की तुलना में 3.4 गुना अधिक हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों का केवल 22.2% हैं। रिकवरी दर अब 75% से अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, पिछले 24 घंटों में एक्टिव मामलों में 6 हजार 423 की गिरावट दर्ज हुई है। कुल एक्टिव मामलों में से कुल 2.70 प्रतिशत मामले ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
उन्होंने कहा, एक्टिव मामलों में से 1.92 प्रतिशत मरीज ही ICU में है और 0.29 प्रतिशत वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उन्होंने कहा, अभी तक कोरोना की वजह से कुल 58,390 मौतें हुई हैं जिसमें से 69 प्रतिशत पुरुष और 31 फीसदी महलाएं हैं। 36 प्रतिशत 45-60 आयु के और 51 प्रतिशथ 60 और उससे ऊपर की आयु वर्ग वाले लोग हैं।
वैक्सीन पर बात करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, जहां तक स्पुतनिक-5 वैक्सीन (रूस में विकसित COVID-19 वैक्सीन) का संबंध है, भारत और रूस बात कर रहे हैं। कुछ प्रारंभिक जानकारी साझा की गई है।