गोवा में सत्ता में आने पर हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराएंगे: केजरीवाल

By भाषा | Updated: July 14, 2021 15:24 IST2021-07-14T15:24:17+5:302021-07-14T15:24:17+5:30

Will provide 300 units of free electricity per month to every family in Goa if voted to power: Kejriwal | गोवा में सत्ता में आने पर हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराएंगे: केजरीवाल

गोवा में सत्ता में आने पर हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराएंगे: केजरीवाल

पणजी, चार जुलाई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि गोवा में आगामी विधानसभा चुनाव में अगर आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार सत्ता में आई तो राज्य में प्रत्येक परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी।

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने चार 'गारंटी’ का वादा करते हुए कहा कि तटीय राज्य में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर पिछले सभी बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे।

गोवा के दो दिवसीय दौरे पर आए केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ प्रत्येक परिवार को प्रति माह 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। हम नए सिरे से शुरुआत करेंगे। गोवा में आप की सरकार बनते ही 87 प्रतिशत उपभोक्ताओं का बिजली का बिल शून्य आएगा।’’

केजरीवाल ने राज्य में किसानों को भी मुफ्त में बिजली मुहैया कराने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली मिल सकती है तो गोवा के लोगों को क्यों नहीं।’’

वर्ष 2017 के गोवा विधनसभा चुनाव में ‘आप’ खाता भी नहीं खोल पाई थी। केजरीवाल ने दो दिवसीय दौरे पर विभिन्न हितधारकों से मुलाकात की और दावा किया कि ‘आप’ को आम लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, ‘‘ जो वर्तमान कार्यकाल के दौरान राज्य में दलबदल के बाद अब एक स्वच्छ राजनीति की तलाश कर रहे हैं।’’

केजरीवाल ने उन विधायकों पर भी निशाना साधा, जो गोवा में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस ने 17 सीट पर जीत हासिल की थी और अब उसके केवल पांच विधायक हैं। वहीं, भाजपा ने केवल 13 सीटों पर जीत हासिल की लेकिन अब उसके 28 विधायक हैं।

उन्होंने कहा, ''पार्टी बदलने वाले इन विधायकों ने दावा किया था कि वे लोगों के कार्य पूर्ण करवाने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं। क्या उन्होंने लोगों के लिए काम किया, जैसा कि उन्होंने दावा किया था? अब, लोग कह रहे हैं कि उन्होंने पैसों के लालच में पार्टी बदली।’’

आप के नेता ने कहा कि गोवा के लोग अब बदलाव चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘‘ गोवा के लोगों ने देखा है कि कैसे दिल्ली सरकार उसके निवासियों को मुफ्त बिजली मुहैया करा रही है। अगर दिल्ली में यह बदलाव हो सकता है तो गोवा में क्यों नहीं?’’

उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार के नेतृत्व में दिल्ली के करीब 73 प्रतिशत लोगों का ‘‘बिजली का बिल शून्य’’ आता है। उन्होंने हैरानी जताई कि गोवा के बिजली अधिशेष राज्य होने के बावजूद, राज्य में अक्सर बिजली कटौती होती है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘ एक समय दिल्ली में भी यही समस्या थी। हमने सत्ता में आते ही, इस परेशानी को दो से तीन साल में दूर कर दिया और लोगों को अब निरंतर बिजली मिल रही है।’’

उन्होंने अनियमित बिजली आपूर्ति के लिए दोषपूर्ण विद्युत लाइनों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसे भी ठीक किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा, ‘‘ गोवा में बिल ठीक कराने के लिए लोगों से पैसे मांगे जाते हैं।’’

इस बीच, केजरीवाल ने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा उनकी पार्टी की सराहना करने से वह ‘‘प्रोत्साहित’’ महसूस करते हैं। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा था कि ‘आप’ ने हमेशा ही पंजाब के लिए किए गए उनके कार्य एवं दूरदर्शिता को पहचाना है।

सिद्धू के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ नवजोत सिंह सिद्धू.. वह पंजाब में हैं। मैं खुश हूं कि ‘आप’ इतना अच्छा काम कर रही है कि विपक्षी नेता भी हमारी सराहना कर रहे हैं। इससे काफी प्रोत्साहन मिलता है।’’

वहीं, उन्होंने दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक गिरजाघर गिराए जाने से जुड़े मामले में न्याय का आश्वासन देते हुए बुधवार को कहा कि यह कार्रवाई केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will provide 300 units of free electricity per month to every family in Goa if voted to power: Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे