शहाबुद्दीन की मौत के बाद क्या बेटा ओसामा संभालेगा साम्राज्य, रईस खान पर हुई गोलीबारी में दर्ज हुआ केस

By एस पी सिन्हा | Published: April 6, 2022 06:42 PM2022-04-06T18:42:48+5:302022-04-06T18:47:57+5:30

बिहार के सिवान में एमएलसी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी रईस खान पर सोमवार की रात एके-47 से हमला किया गया। इस हमले में रईस खान तो बाल-बाल बच गये लेकिन उनके काफिले में चल रहे एक युवक की मौत गई थी जबकि चार अन्य लोग जख्मी हुए हैं। इस मामले में रईस खान ने सिवान के पूर्व सांसद और दिवंगत बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को आरोपी बनाया है।

Will Osama take over the kingdom after Shahabuddin's death, case registered in firing on Rais Khan | शहाबुद्दीन की मौत के बाद क्या बेटा ओसामा संभालेगा साम्राज्य, रईस खान पर हुई गोलीबारी में दर्ज हुआ केस

शहाबुद्दीन की मौत के बाद क्या बेटा ओसामा संभालेगा साम्राज्य, रईस खान पर हुई गोलीबारी में दर्ज हुआ केस

Highlightsएमएलसी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी रईस खान पर सिवान में एके 47 से हुआ हमला रईस का आरोप है कि पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने उन्हें मारने के लिए साजिश रची हमले के संबंध में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है

पटना:बिहार के सियासी हलके में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि क्या सिवान के बाहुबली और दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के इंतकाल के बाद उनका बेटा शहाबुद्दीन की जगह लेने जा रहा है। यह सवाल इस वजह से उठ रहा है क्योंकि सोमवार की रात विधान परिषद उम्मीदवार रईस खान पर सीवान में हुए भीषण गोलीबारी में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम जुड़ा है।

रईस खान ने अपने उपर हुए हमले के संबंध में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मालूम हो कि शहाबुद्दीन जब तक जिंदा थे, उनके बाहुबल से सीवान में खौफ का साया बना रहता था। इसके बाद अब उनके बेटे ओसामा शहाब पर भी अपराध जगत में शामिल होने का आरोप लग रहा है। 

जानकारी के मुताबिक रईस खान पर सोमवार की रात एके-47 से हमला किया गया। रईस खान पर यह हमला हुसैनगंज के महुवल गांव के पास हमला हुआ, जिसमें अज्ञात हमलावरों ने काफिले के पीछे चल रहे वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिसमें एक युवक की मौत गई थी जबकि चार अन्य लोग जख्मी हुए हैं। 

पुलिस ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक गोलीबारी की इस घटना में करीबन 150 राउंड गोली चली। एके 47 जैसे अत्‍याधुनिक हथियार से हुए जानलेवा हमले का शिकार होने के बाद रईस खान ने खुद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। 

रईस ने अपने एफआईआर में हमले के लिए मुख्य आरोपी ओसामा को बनाया है। रईस का कहना है कि ओसामा ने ही उन्हें मारने के लिए सारी साजिश रची और अपने गुंडों को हमला करने के लिए भेजा। 

घटना के संबंध में सीवान के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया है जो मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

मालूम हो कि पिता की मौत के बाद ओसामा ने हाल ही में निकाह भी किया है। जिसमें बिहार के तमाम बड़े नेता शामिल हुए थे। इसके अलावा ओसामा का बिहार के बड़े-बड़े नेताओं के साथ संबंध भी है। इस वजह से उम्‍मीद जताई जा रही थी कि ओसामा भी पिता शहाबुद्दीन की राह पर चलते हुए जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं। 

वहीं अगर हम रईस खान की राजनीति पर बात करें तो सीवान के दक्षिणांचल सिसवन ब्लॉक में लगभग दो दशकों से रईस खान और उनके भाई अयूब खान का राजनीतिक दबदबा माना जाता है। क्षेत्र में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर रईस खान और उनके भाई अयूब खान पर हत्या के साथ-साथ दर्जनों अपराधिक घटनाएं दर्ज है।

बीते कुछ सालों से रईस खान राजनीति में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं। यही कारण है कि रईस खान अब सामाजिक कार्यों में भी बहुत दिलचस्पी लेते हैं। बताया जाता है जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के सहयोग रहे रईस खान अपराध की दुनिया को छोड़कर राजनीति की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं। हालांकि रईस खान के भाई अयूब खान इस समय हत्या के आरोप के जेल में बंद है। 

Web Title: Will Osama take over the kingdom after Shahabuddin's death, case registered in firing on Rais Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे