राजनीति में कभी नहीं आऊंगा: अनुपम खेर

By भाषा | Updated: June 21, 2021 22:14 IST2021-06-21T22:14:06+5:302021-06-21T22:14:06+5:30

Will never enter politics: Anupam Kher | राजनीति में कभी नहीं आऊंगा: अनुपम खेर

राजनीति में कभी नहीं आऊंगा: अनुपम खेर

शिमला, 21 जून प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने सोमवार को कहा कि वह कभी भी राजनीति में नहीं आएंगे।

सोमवार को यहां स्थानीय मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में खेर ने कहा, ''उनके राजनीति में आने का सवाल ही नहीं उठता।'' साल 2017 में हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पिछले चुनाव में उनके लड़ने की चर्चा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में खेर ने कहा, "यदि आप किसी व्यक्ति से हाथ मिलाते हैं, तो लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी निष्कर्ष पर पहुंचने लगते हैं।"

देश के समसामयिक मुद्दों पर टिप्पणी करने के लिए जाने जाने वाले खेर ने दोहराया कि वह राजनीति में बिल्कुल भी नहीं आएंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी किरण खेर बेहतर जानती हैं। चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं।

अनुपम खेर ने कहा कि कीमोथेरेपी के कई दुष्परिणाम हैं लेकिन उनकी इच्छा-शक्ति "बहुत मजबूत" है। बॉलीवुड अभिनेता पिछले कुछ दिनों से अपने गृहनगर शिमला में हैं और वह बुधवार को मुंबई के लिए रवाना होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will never enter politics: Anupam Kher

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे