अगर सत्ता में आए तो कृषि को लाभप्रद बनाएंगे : केजरीवाल ने पंजाब के किसानों से कहा

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:19 IST2021-10-28T22:19:40+5:302021-10-28T22:19:40+5:30

Will make agriculture profitable if voted to power: Kejriwal to Punjab farmers | अगर सत्ता में आए तो कृषि को लाभप्रद बनाएंगे : केजरीवाल ने पंजाब के किसानों से कहा

अगर सत्ता में आए तो कृषि को लाभप्रद बनाएंगे : केजरीवाल ने पंजाब के किसानों से कहा

मानसा, 28 अक्टूबर पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो कृषि को लाभप्रद पेशा में बदल देगी और कोई भी किसान आत्महत्या नहीं करेगा। यह बात बृहस्पतिवार को यहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कही।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि जब उनकी पार्टी ने नयी दिल्ली में नि:शुल्क बिजली, सुधरी हुई स्कूली शिक्षा की व्यवस्था और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का वादा किया था तो विपक्षियों ने उनका मजाक उड़ाया था।

उन्होंने दावा किया कि लेकिन जब हमने ऐसा किया तो उन्होंने मतदाताओं को लुभाने के लिए आप के एजेंडा की ‘नकल’ करने लगे।

उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में कृषि आधारित उद्योग का विकास करने के लिए सभी आवश्यक ढांचे मौजूद हैं लेकिन वर्तमान एवं पहले की सरकारों की खराब मंशा के कारण वे ऐसा नहीं कर सके।’’

केजरीवाल ने दावा किया कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो कोई भी किसान आत्महत्या नहीं करेगा और वादा किया कि कृषि को लाभदायक पेशा बनाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will make agriculture profitable if voted to power: Kejriwal to Punjab farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे