'अगर एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा', वीडियो जारी कर बृजभूषण शरण सिंह ने रखी अपनी बात

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 7, 2023 03:09 PM2023-05-07T15:09:59+5:302023-05-07T15:11:23+5:30

बृजभूषण शरण सिंह ने एक वीडियो जारी कर के कहा है कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वह फांसी पर लटक जाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है इसलिए वह अभी इस मामले को लेकर ज्यादा नहीं बोल सकते हैं।

Will hang myself even if a single allegation is proved Brij Bhushan Sharan Singh on the wrestlers protest | 'अगर एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा', वीडियो जारी कर बृजभूषण शरण सिंह ने रखी अपनी बात

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चीफ बृज भूषण शरण सिंह

Highlightsबृजभूषण शरण सिंह ने वीडियो जारी कर रखी अपनी बातकहा- अगर एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगाकहा- मैंने किसी बच्चे को गलत नजर से नहीं देखा

नई दिल्ली: WFI के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। देश के शीर्ष पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि बृजभूषण अपने खिलाफ लगे सारे आरोपों को नकारते रहे हैं। अब उन्होंने एक वीडियो जारी कर के कहा है कि अगर उनके खिलाफ एक भी आरोप साबित होता है तो वह फांसी पर लटक जाएंगे।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ये जो मेरे ही बच्चे मेरे उपर आरोप लगा रहे हैं, "ये खिलाड़ी दिन भी नहीं बता पा रहे हैं कि कौन से दिन था और कौन सी तारीख। जो लड़ाई में लड़ रहा हूं वो आपके जूनियर बच्चों के लिए लड़ रहा हूं। इन बीते हुए पहलवानों को सब मिल चुका है लेकिन जो गरीब परिवार के बच्चे हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ये लड़ाई आपके बच्चों की है।"

उन्होंने आगे कहा, "पहलवानी करने वाली किसी भी लड़की से पूछा जाए कि क्या ये आरोप सच्चे हैं और अगर उसने हां कह दिया तो जो चाहे कर लेना। इस मामले की जांच खत्म हो जाएगी, क्योंकि मैं खुद को जानते हैं। 12 साल में मैंने किसी बच्चे को गलत नजर से नहीं देखा। मैं चार महीने से लोगों की गाली सुन रहा हूं। पहले दिन भी मैंने यही कहा था कि अगर एक भी आरोप साबित होता है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा, आज भी मैं यही कहता हूं।" 

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है इसलिए वह अभी इस मामले को लेकर ज्यादा नहीं बोल सकते हैं। WFI के प्रमुख ने कहा कि उनकी बात भी लोगों तक पहुंचनी चाहिए। यही कारण है कि वह यह वीडियो बना रहे हैं।

बता दें कि जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चीफ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे कुछ पहलवानों का साथ देने रविवार, 7 मई को संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य भी पहुंचे। इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, 'उन्हें (प्रदर्शनकारी पहलवानों को) हमारा पूरा समर्थन है। हम आज (भविष्य की कार्रवाई के बारे में) आगे की कार्रवाई पर फैसला करेंगे। गिरफ्तारी (बृज भूषण शरण सिंह की) होनी चाहिए।'

Web Title: Will hang myself even if a single allegation is proved Brij Bhushan Sharan Singh on the wrestlers protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे