अगले दो साल में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास परिदृश्य बदल देंगे: गड़करी

By भाषा | Published: September 28, 2021 09:30 PM2021-09-28T21:30:32+5:302021-09-28T21:30:32+5:30

Will change development scenario of J&K and Ladakh in next two years: Gadkari | अगले दो साल में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास परिदृश्य बदल देंगे: गड़करी

अगले दो साल में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का विकास परिदृश्य बदल देंगे: गड़करी

कारगिल, 28 सितंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि केवल लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में सुरंगों पर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं और अगले दो साल में केंद्र सरकार दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में विकास परिदृश्य को बदल देगी।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने निर्माणाधीन जोजिला सुरंग के पूर्वी पोर्टल का निरीक्षण किया और कहा कि काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है तथा सुरंग लद्दाख और कश्मीर के लिए एक आर्थिक गलियारा होगी।

उन्होंने कहा, ''दो साल में हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास परिदृश्य को बदल देंगे। हम दो साल में और अधिक बुनियादी सुविधाएं प्रदान करेंगे। धन की उपलब्धता कोई समस्या नहीं है, हमें भूमि अधिग्रहण और अन्य कार्यों के लिए सहयोग की आवश्यकता है।''

मंत्री ने कहा कि केंद्र केवल लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में सुरंगों के लिए एक लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर रहा है और अगले चरण में एक लाख करोड़ रुपये की एक और परियोजना को मंजूरी दी जाएगी।

गडकरी ने कहा, ''जोजिला सुरंग को एशिया की सबसे लंबी सुरंग माना जाता है और यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र ने अपना काम शुरू करने का फैसला किया है।''

उन्होंने कहा कि जोजिला में सुरंग निर्माण कार्य बहुत कठिन है।

सुरंग के निर्धारित समय से पहले पूरा होने का भरोसा जताते हुए मंत्री ने कहा, 'हम सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। गडकरी ने कहा कि 2023 के अंत तक काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will change development scenario of J&K and Ladakh in next two years: Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे