ममता ने कहा- ‘‘गद्दारों’’ पार्टी छोड़ दो, 2021 विधानसभा चुनाव में हम दोबारा सत्ता में आएंगे

By भाषा | Published: July 6, 2019 12:44 PM2019-07-06T12:44:28+5:302019-07-06T12:44:28+5:30

बांकुड़ा और झारग्राम जिले के पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक के दौरान, बनर्जी ने ‘‘गद्दारों’’ को पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की बजाय पार्टी छोड़ने के लिए कहा। तृकां के बांकुड़ा के एक वरिष्ठ नेता ने बैठक के बाद कहा, ‘‘हमारी पार्टी नेता ने कहा है कि वह 2021 के विधानसभा चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

Will bounce back in 2021 assembly polls, Mamata Banerjee to party leaders | ममता ने कहा- ‘‘गद्दारों’’ पार्टी छोड़ दो, 2021 विधानसभा चुनाव में हम दोबारा सत्ता में आएंगे

ऐसे नेता जो पार्टी के भीतर रह कर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं वह पार्टी छोड़ कर जा सकते हैं।

Highlightsबैठक के बाद कहा, ‘‘हमारी पार्टी नेता ने कहा है कि वह 2021 के विधानसभा चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने पार्टी के प्रदर्शन के लिए कुछ नेताओं को फटकार लगायी। 

लोकसभा चुनावों में पार्टी के निराशजनक प्रदर्शन के बावजूद, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह 2021 विधानसभा चुनावों में फिर से जीत हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं।

बांकुड़ा और झारग्राम जिले के पार्टी नेताओं के साथ एक बैठक के दौरान, बनर्जी ने ‘‘गद्दारों’’ को पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की बजाय पार्टी छोड़ने के लिए कहा। तृकां के बांकुड़ा के एक वरिष्ठ नेता ने बैठक के बाद कहा, ‘‘हमारी पार्टी नेता ने कहा है कि वह 2021 के विधानसभा चुनावों में जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

ऐसे नेता जो पार्टी के भीतर रह कर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं वह पार्टी छोड़ कर जा सकते हैं।’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने पार्टी के प्रदर्शन के लिए कुछ नेताओं को फटकार लगायी। 

Web Title: Will bounce back in 2021 assembly polls, Mamata Banerjee to party leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे