भाजपा में शामिल होंगे आनंद शर्मा! बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात की अटकलों पर बोले- यदि मिलना होगा, तो नड्डा से खुलेआम मिलूंगा

By भाषा | Published: July 8, 2022 07:28 AM2022-07-08T07:28:40+5:302022-07-08T07:34:11+5:30

आनंद शर्मा के भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की अटकलों के बाद अब कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया सामने आई है। आनंद शर्मा ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर उन्हें नड्डा से मिलना होगा तो वे खुलेआम मिलेंगे।

Will Anand Sharma join BJP, says - If I have to meet, I will openly meet JP Nadda | भाजपा में शामिल होंगे आनंद शर्मा! बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात की अटकलों पर बोले- यदि मिलना होगा, तो नड्डा से खुलेआम मिलूंगा

जेपी नड्डा से मुलाकात की अटकलों पर आनंद शर्मा की दो टूक (फाइल फोटो)

Highlightsआनंद शर्मा ने जे पी नड्डा से अपनी भेंट को लेकर उठी अटकलों को किया खारिज।आनंद शर्मा ने कहा- यदि उन्हें ऐसा करना होगा, तो वह खुलेआम करेंगे क्योंकि दोनों हिमाचल प्रदेश से हैं।शर्मा ने कहा- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने उन्हें और नड्डा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है।

नयी दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से अपनी भेंट को लेकर उठी अटकलों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यदि उन्हें ऐसा करना होगा, तो वह खुलेआम करेंगे क्योंकि दोनों हिमाचल प्रदेश से हैं एवं दोनों ने एक ही विश्वविद्यालय में पढ़ाई की है।

शर्मा ने कहा कि उनका नड्डा से ‘पुराना सामाजिक एवं पारिवारिक नाता’ है और ‘‘मुझे खुशी है कि मेरे राज्य एवं विश्वविद्यालय से आने वाला कोई व्यक्ति सत्तारूढ़ दल का अध्यक्ष है।’’

उनकी कथित भेंट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ वैचारिक मतभेद का मतलब व्यक्तिगत दुश्मनी या वैमनस्य नहीं होता है, .... यदि मुझे जे पी नड्डा से मिलना होगा तो मैं खुलेआम मिलूंगा। यह मेरा अधिकार है। मैं किसी अटकल को हवा नहीं दूंगा।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पूर्व छात्र संघ ने उन्हें एवं नड्डा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस कार्यक्रम में जाने के सिलसिले में उन्होंने फोन पर नड्डा से बातचीत की। शर्मा उस जी-23 समूह के अहम सदस्य हैं जिसने कांग्रेस संगठन में आमूलचूल बदलाव की मांग की थी और जो पार्टी नेतृत्व के कुछ फैसलों का आलोचक रहा था। यह पहली बार नहीं है कि शर्मा की नड्डा से भेंट करने को लेकर अटकलें सामने आयी हैं।

Web Title: Will Anand Sharma join BJP, says - If I have to meet, I will openly meet JP Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे