केरल में जंगली हाथी ने महिला पर्यटक को कुचला, मौत

By भाषा | Published: January 24, 2021 12:53 PM2021-01-24T12:53:49+5:302021-01-24T12:53:49+5:30

Wild elephant crushes female tourist in Kerala, death | केरल में जंगली हाथी ने महिला पर्यटक को कुचला, मौत

केरल में जंगली हाथी ने महिला पर्यटक को कुचला, मौत

वायनाड (केरल), 24 जनवरी केरल के वायनाड जिले के मेप्पडी स्थित रिजॉर्ट में एक जंगली हाथी ने एक महिला पर्यटक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह स्तब्ध करने वाली घटना शनिवार रात आठ बजे वर्षावन स्थित रिजॉर्ट में हुई।

पुलिस ने बताया कि महिला पर्यटक का नाम शहाना था और वह कन्नूर की रहने वाली थी। वह कॉलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात थी।

उन्होंने बताया कि वह परिवार के दो सदस्यों के साथ रिजॉर्ट आई थी और तंबू में रह रही थी।

उन्होंने बताया कि रिजॉर्ट जंगल के पास है जहां पर अक्सर जंगली हाथी आते हैं।

पुलिस ने बताया कि जंगली हाथी की चिंघाड़ने की आवाज सुनकर महिला और दो अन्य लोग तंबू से बाहर आए तभी हाथी ने उनपर हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग सुरक्षित भागने में कामयाब रहे लेकिन महिला की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि महिला को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

वायनाड की जिलाधिकारी अदीला अब्दुल्ला ने रिजॉर्ट का दौरा किया और तहसीलदार से रिपोर्ट तलब की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wild elephant crushes female tourist in Kerala, death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे