आत्मदाह की कोशिश कर रहे पति को बचाने की कोशिश में पत्नी की मौत

By भाषा | Updated: February 14, 2021 22:18 IST2021-02-14T22:18:42+5:302021-02-14T22:18:42+5:30

Wife dies trying to save husband trying to commit self-immolation | आत्मदाह की कोशिश कर रहे पति को बचाने की कोशिश में पत्नी की मौत

आत्मदाह की कोशिश कर रहे पति को बचाने की कोशिश में पत्नी की मौत

केंद्रपाड़ा, 14 फरवरी ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में झगड़े के बाद आत्मदाह की कोशिश कर रहे अपने पति को बचाने की कोशिश में 35 वर्षीय महिला की जलने से रविवार को मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति भी 60 फीसदी से अधिक जल गया है और उसे सनाझारिया गांव से गंभीर हालत में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय शैलेंद्र मलिक की अपनी पत्नी बन्दिता से किसी मसले पर जबर्दस्त बहस हो गई। इसके बाद उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया। उसने अपने शरीर पर केरोसिन डाल लिया और आग लगा ली।

उसकी पत्नी ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह आग की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई।

दंपति का आठ वर्षीय एक बेटा है।

पुलिस ने बताया कि इस बाबत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wife dies trying to save husband trying to commit self-immolation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे