उप्र की भाजपा सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम क्यों है: प्रियंका

By भाषा | Published: November 21, 2020 05:18 PM2020-11-21T17:18:17+5:302020-11-21T17:18:17+5:30

Why the BJP government of UP has failed to act on poisonous liquor mafia: Priyanka | उप्र की भाजपा सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम क्यों है: प्रियंका

उप्र की भाजपा सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम क्यों है: प्रियंका

नयी दिल्ली, 21 नवंबर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के मामले को लेकर शनिवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम क्यों हैं।

उन्होंने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘ उत्तर प्रदेश में लखनऊ, फिरोजाबाद, हापुड़, मथुरा, प्रयागराज समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से मौतें हुई हैं। आगरा, बागपत मेरठ में जहरीली शराब से मौतें हुई थीं।’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने सवाल किया, ‘‘आखिर क्या कारण है कि कुछ दिखावटी कदमों की बजाय सरकार जहरीली शराब के माफियाओं पर कार्रवाई करने में नाकाम रही है? कौन जिम्मेदार है?’’

गौरतलब है कि प्रयागराज जिले के गंगापार फूलपुर थाना अंतर्गत अमिलिया गांव में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Why the BJP government of UP has failed to act on poisonous liquor mafia: Priyanka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे