अरविंद केजरीवाल क्यों पंजाब सीएम भगवंत मान को रखते हैं साथ? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई ये वजह

By अंजली चौहान | Published: June 15, 2023 10:52 AM2023-06-15T10:52:43+5:302023-06-15T11:02:51+5:30

सीतारमण ने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने 2015 में 1,000 मुहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक केवल 520 ही तैयार हो पाए हैं और उनमें से 300 से अधिक अभी भी पोर्टा केबिन से काम कर रहे हैं।

Why does Arvind Kejriwal keep Punjab CM Bhagwant Mann with him Finance Minister Nirmala Sitharaman explained the reason | अरविंद केजरीवाल क्यों पंजाब सीएम भगवंत मान को रखते हैं साथ? वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताई ये वजह

फाइल फोटो

Highlightsनिर्मला सीतारमण ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि देश की यात्रा करने के लिए केजरीवाल सीएम मान को अपने साथ रखते हैंनिर्मला सीतारमण ने केजरीवाल पर दिल्ली की जनता के लिए काम न करने का आरोप लगाया है

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है।

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने समकक्ष पंजाब के सीएम भगवंत मान को इसलिए रखते है ताकि वह देश भर में यात्रा कर सके। 

वित्त मंत्री ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल सीएम मान को देश भर में यात्रा के दौरान अपने साथ रखते हैं ताकि वह मान के सरकारी विमान में उड़ान भर सकें।

बुधवार को दिल्ली भाजपा द्वारा अपने पहुंच अभियान के तहत आयोजित 'सर्व समाज सम्मेलन' को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने बयान दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने गरीबों के कल्याण के लिए पैसे का इस्तेमाल कर खुद के लिए शीश महल बनवाने का काम किया है। 

केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री ने उन्हें घेरने की कोशिश की।

जिन नेताओं पर केजरीवाल ने लगाया आरोप अब उनके साथ ही खड़े- वित्त मंत्री 

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि शरद पवार और लालू प्रसाद यादव जैसे विपक्षी नेताओं पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले अरविंद केजरीवाल अब विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए उनसे मिल रहे हैं। 

दरअसल, साल 2012 में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शरद पवार का एक स्विस बैंक खाता है और दावा किया कि उनके पास उनका बैंक खाता नंबर है।

उन्होंने 2013 में लालू प्रसाद पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि उन्होंने चारा घोटाले में करोड़ों रुपये कमाए। इन बयानों को दोहराते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब वह इन्हीं नेताओं के साथ बैठके कर रहे हैं। 

भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली प्रदेश के लिए कोई काम नहीं किया है और विकास की ओर ध्यान नहीं दिया है। 

निर्मला सीतारमण ने केजरीवाल को घेरते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल ने 2015 में 1,000 मुहल्ला क्लीनिक बनाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक केवल 520 ही तैयार हो पाए हैं और उनमें से 300 से अधिक अभी भी पोर्टा केबिन से काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने गरीब लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ से भी वंचित रखा।

Web Title: Why does Arvind Kejriwal keep Punjab CM Bhagwant Mann with him Finance Minister Nirmala Sitharaman explained the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे