येदियुरप्पा को क्यों कहना पड़ा कि वह कार्यकाल पूरा करेंगेः कांग्रेस

By भाषा | Updated: January 1, 2021 19:18 IST2021-01-01T19:18:56+5:302021-01-01T19:18:56+5:30

Why did Yeddyurappa have to say that he would complete his term: Congress | येदियुरप्पा को क्यों कहना पड़ा कि वह कार्यकाल पूरा करेंगेः कांग्रेस

येदियुरप्पा को क्यों कहना पड़ा कि वह कार्यकाल पूरा करेंगेः कांग्रेस

बेंगलुरु, एक जनवरी कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डी के शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा का यह कहना कि वह अपना कार्यकाल पूरा करेंगे, उस "खतरे" का एक संकेत है जो उन्हें चिंतित कर रहा है।

शिवकुमार ने कहा, "मुख्यमंत्री को यह कहने की क्या जरूरत थी कि वह शेष ढाई साल पद पर बने रहेंगे? क्या उनसे किसी ने पूछा था? उन्हें दो साल हों या एक साल हो, पद पर रहने दें ।"

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि शायद कोई चिंता है जो उन्हें परेशान कर रही है और इस वजह से मुख्यमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं।

उन्होंने दावा किया , " उनके (येदियुरप्पा के) खुद के (भाजपा के) विधायक कह रहे हैं कि 15 जनवरी के बाद नया नेता आएगा। यदि मुख्यमंत्री को ही, खुद को प्रमाण पत्र देना पड़ रहा है तो फिर यह साफ है कि कहीं कुछ खतरनाक था।"

शिवकुमार, येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल पूरा करने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

कुछ हल्कों में इस तरह की अटकलें हैं कि भाजपा आलाकमान येदियुरप्पा (77) की उम्र पर विचार करते हुए कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में सोच रहा है। हालांकि पार्टी ने इससे इनकार किया है।

शिवकुमार ने ग्राम पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर संतुष्टि जाहिर करते हुए दावा किया कि पार्टी और कार्यकर्ताओं ने दबाव, धन के दुरुपयोग और सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से जोर लगाने के बावजूद अच्छा परिणाम हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि वह पांच से 18 जनवरी के बीच पूरे राज्य का दौरा करेंगे और 2021 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए "संगठन का वर्ष" और "संघर्ष का वर्ष" होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Why did Yeddyurappa have to say that he would complete his term: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे