Hariram Dwivedi: हिंदी और भोजपुरी के प्रख्यात कवि, गीतकार और साहित्यकार पंडित हरिराम द्विवेदी ‘हरि भैया’ का निधन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2024 01:21 PM2024-01-09T13:21:27+5:302024-01-09T13:22:43+5:30

Hariram Dwivedi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात साहित्यकार हरिराम द्विवेदी के निधन पर मंगलवार को शोक जताया और कहा कि कविता संग्रहों व अपनी विभिन्न रचनाओं के माध्यम से वे हमेशा हम सभी के जीवन में उपस्थित रहेंगे।

who was Hariram Dwivedi dies at 87 PM narendra Modi expresses grief Noted Hindi and Bhojpuri poet, lyricist and litterateur Pandit Hariram Dwivedi Hari Bhaiya passes away Sahitya Academy Language Award, Sahitya Bhushan, Sahitya Saraswat, Rahul Sankrityaya | Hariram Dwivedi: हिंदी और भोजपुरी के प्रख्यात कवि, गीतकार और साहित्यकार पंडित हरिराम द्विवेदी ‘हरि भैया’ का निधन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा...

file photo

Highlightsवाराणसी के महमूरगंज के मोतीझील स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।अंतिम संस्कार आज मणिकर्णिका घाट पर होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।

Hariram Dwivedi: हिंदी और भोजपुरी के प्रख्यात कवि, गीतकार और साहित्यकार पंडित हरिराम द्विवेदी ‘हरि भैया’ का लंबी बीमारी के बाद यहां निधन हो गया। मंगलवार को द्विवेदी के परिजनों ने यह जानकारी दी। परिजनों के अनुसार हरिराम द्विवेदी (87) काफी समय से बीमार थे। उन्होंने सोमवार की दोपहर वाराणसी के महमूरगंज के मोतीझील स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

उनका अंतिम संस्कार आज मणिकर्णिका घाट पर होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है। हरिराम त्रिवेदी को साहित्य अकादमी भाषा सम्मान, साहित्य भूषण, साहित्य सारस्वत, राहुल सांकृत्यायन जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। उनके परिजनों ने बताया कि पंडित हरिराम द्विवेदी पिछले कई महीनों से अस्वस्थ थे।

परिजनों ने बताया कि उनके बड़े पुत्र राजेश कुमार द्विवेदी ओडिशा गए हैं, जिनके आने पर द्विवेदी का अंतिम संस्कार मंगलवार को मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। द्विवेदी के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘हिंदी साहित्य के मूर्धन्य रचनाकार और काशी के निवासी पंडित हरिराम द्विवेदी जी के निधन से दुखी हूं। अंगनइया और जीवनदायिनी गंगा जैसे कविता संग्रहों और अपनी विभिन्न रचनाओं के साथ, वे हमेशा हमारे जीवन में उपस्थित रहेंगे। उन्हें श्रीचरणों में स्थान मिले, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।’’

English summary :
who was Hariram Dwivedi dies at 87 PM narendra Modi expresses grief Noted Hindi and Bhojpuri poet, lyricist and litterateur Pandit Hariram Dwivedi Hari Bhaiya passes away Sahitya Academy Language Award, Sahitya Bhushan, Sahitya Saraswat, Rahul Sankrityayan


Web Title: who was Hariram Dwivedi dies at 87 PM narendra Modi expresses grief Noted Hindi and Bhojpuri poet, lyricist and litterateur Pandit Hariram Dwivedi Hari Bhaiya passes away Sahitya Academy Language Award, Sahitya Bhushan, Sahitya Saraswat, Rahul Sankrityaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे