लाइव न्यूज़ :

कौन हैं सदानंद डेट? NIA प्रमुख को भेजा गया वापस, संभाल सकते हैं महाराष्ट्र के DGP का पद

By रुस्तम राणा | Updated: December 23, 2025 19:47 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने डेट को तुरंत प्रभाव से उनके मूल कैडर में समय से पहले वापस भेजने को मंज़ूरी दे दी है।

Open in App

नई दिल्ली: सीनियर आईपीएस अधिकारी और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के डायरेक्टर जनरल सदानंद वसंत डेट को महाराष्ट्र वापस भेज दिया गया है और उन्हें अगले साल 3 जनवरी को मौजूदा डीजीपी रश्मि शुक्ला के रिटायर होने के बाद राज्य के अगले डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) के पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा है।

सोमवार देर रात जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी ने डेट को तुरंत प्रभाव से उनके मूल कैडर में समय से पहले वापस भेजने को मंज़ूरी दे दी है। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी, डेट फिलहाल शुक्ला के रिटायरमेंट के बाद महाराष्ट्र में सबसे सीनियर IPS अधिकारी हैं।

NIA चीफ से लेकर महाराष्ट्र के टॉप पुलिस अधिकारी तक

डेट को पिछले साल मार्च में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया था, जो देश की प्रमुख आतंकवाद विरोधी जांच एजेंसी है। उनका महाराष्ट्र लौटना एक अहम समय पर हुआ है, क्योंकि आने वाले हफ्तों में राज्य को एक नया पुलिस प्रमुख मिलने वाला है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय और कैबिनेट कमेटी से उनके वापस लौटने की मंज़ूरी मिलने के बाद, डेट अब महाराष्ट्र DGP के पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। यह एक ऐसा पद है जो उन्हें देश की सबसे बड़ी और सबसे जटिल पुलिस फ़ोर्स में से एक का मुखिया बनाता है।

26/11 के हीरो के तौर पर जाना जाता है उन्हें

डेट को 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान उनकी भूमिका के लिए 26/11 के हीरो के तौर पर जाना जाता है। 26 नवंबर, 2008 की रात को, जब लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने समुद्र के रास्ते आकर पूरे मुंबई में एक साथ हमले किए, तब डेट सेंट्रल रीजन के एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस के तौर पर काम कर रहे थे।

उन्होंने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास और बाद में कामा अस्पताल में अंधाधुंध फायरिंग की खबरों पर कार्रवाई की। डेट और उनकी टीम ने आतंकवादी अजमल कसाब और अबू इस्माइल को अस्पताल की छत पर घेर लिया, लेकिन हमलावरों के ग्रेनेड फेंकने और फायरिंग करने से ऑपरेशन खतरनाक हो गया। डेट को गंभीर चोटें आईं और बाद में उन्हें बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया।

सालों बाद इस घटना के बारे में बात करते हुए, डेट ने कहा कि ग्रेनेड के धातु के टुकड़े अभी भी उनके शरीर में फंसे हुए हैं, जिसमें एक उनकी आंख के पास भी है, इन निशानों को वह चोट नहीं, बल्कि युद्ध क्षेत्र से मिले "मेडल" मानते हैं।

मुख्य सुरक्षा और जांच भूमिकाओं में करियर

अब 59 साल के डेट ने राज्य और केंद्र की एजेंसियों में कई हाई-प्रोफाइल पदों पर काम किया है। उन्होंने महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वाड (ATS) के प्रमुख, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल, सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) में इंस्पेक्टर जनरल (ऑपरेशंस), और मीरा-भायंदर और वसई-विरार के पुलिस कमिश्नर के तौर पर काम किया है।

अपने ऑपरेशनल अनुभव के अलावा, डेट के पास अपराध जांच में एकेडमिक बैकग्राउंड भी है, उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से आर्थिक अपराधों में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की है। उनके फील्ड अनुभव, आतंकवाद विरोधी साख और जांच विशेषज्ञता के मेल ने उन्हें एक सख्त और अनुभवी अधिकारी के रूप में पहचान दिलाई है, ये ऐसे गुण हैं जो उनकी अगली भूमिका को परिभाषित कर सकते हैं, अगर वह औपचारिक रूप से महाराष्ट्र के पुलिस प्रमुख का पद संभालते हैं।

टॅग्स :IPSMaharashtra PoliceNational Investigation Agency
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम डायल-112, औसतन 12 मिनट में आपके द्वार पर पुलिस?, देश में चंडीगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर बिहार

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगमः कौन बनेगा मेयर?, दौड़ में ये भाजपा नेता शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

भारतSasthamangalam ward: कौन हैं आर. श्रीलेखा?, तिरुवनंतपुरम नगर निगम में जीत दर्ज की, सीपीआईएम उम्मीदवार अमृता आर को 708 वोटों से हराया

भारतRed Fort Blast: जांच के घेरे में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के फंडिंग, ED ने ओखला कार्यालय में की छापेमारी

क्राइम अलर्टDelhi Blast Case: एनआईए ने कश्मीरी व्यक्ति को किया गिरफ्तार, डॉ. उमर के साथ मिलकर आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप

भारत अधिक खबरें

भारत'अगर मेरा बेटा पाकिस्तान से संबंध रखे, तो मैं उसे अस्वीकार कर दूँगा': हिमंत सरमा का बड़ा दावा

भारतMaharashtra civic polls: 29 नगर निकाय, 2,869 सीट, 3.84 करोड़ मतदाता और 15 जनवरी को मतदान, 23 दिसंबर से नामांकन शुरू, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों में गठबंधन पर रार

भारतबिहार शीतलहरः पटना में 8वीं तक सभी विद्यालय 26 दिसंबर तक बंद, कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावः 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऐलान, राज और उद्धव ठाकरे कितने सीट पर लड़ेंगे BMC चुनाव

भारतVinod Kumar Shukla passes away: प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का निधन