कौन हैं रेचल गुप्ता, जो मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

By रुस्तम राणा | Updated: October 26, 2024 17:18 IST2024-10-26T17:18:08+5:302024-10-26T17:18:08+5:30

पंजाब की रहने वाली 20 वर्षीय रेचल ने ग्रैंड पेजेंट्स चॉइस अवॉर्ड भी जीता और फिलहाल वह ‘एक भारतीय द्वारा जीते गए सबसे ज़्यादा वैश्विक पेजेंट क्राउन’ के लिए लारा दत्ता के साथ बराबरी पर हैं।

Who is Rachel Gupta, who became the first Indian to win Miss Grand International | कौन हैं रेचल गुप्ता, जो मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

कौन हैं रेचल गुप्ता, जो मिस ग्रैंड इंटरनेशनल जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

नई दिल्ली: रेचल गुप्ता शुक्रवार को मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं। उन्होंने 70 से ज़्यादा देशों की प्रतियोगियों को पछाड़कर यह खिताब अपने नाम किया। पंजाब की रहने वाली 20 वर्षीय रेचल ने ग्रैंड पेजेंट्स चॉइस अवॉर्ड भी जीता और फिलहाल वह ‘एक भारतीय द्वारा जीते गए सबसे ज़्यादा वैश्विक पेजेंट क्राउन’ के लिए लारा दत्ता के साथ बराबरी पर हैं।

आयोजकों ने घोषणा का एक वीडियो साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “विजेता रेचल गुप्ता को सपनों का ताज हासिल करने पर बधाई! वह सुंदरता, शान और सच्ची प्रतिभा की प्रतिमूर्ति हैं। उम्मीद है कि उनके हर कदम के साथ उनकी सफलता की यात्रा और भी उज्जवल होगी।”

उन्होंने बाद में एक पोस्ट में लिखा, “हमने कर दिखाया! हमने भारतीय इतिहास में पहला गोल्डन क्राउन जीता...मुझ पर विश्वास करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया! मैं वादा करती हूँ, मैं आपको निराश नहीं करूँगी। मैं एक ऐसी रानी बनने की कसम खाती हूँ जिसका शासन आप हमेशा याद रखेंगे!”

बीस वर्षीय गुप्ता ने अगस्त में मिस ग्रैंड इंडिया का खिताब जीतने के बाद अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई। इससे पहले उन्होंने 2022 में ‘मिस सुपर टैलेंट ऑफ़ द वर्ल्ड’ का ताज भी जीता था। सोशल मीडिया पर उनका काफी प्रभाव है - इंस्टाग्राम पर उनके दस लाख से ज़्यादा फ़ॉलोअर हैं। अब वह मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की वैश्विक राजदूत के रूप में काम करेंगी - वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देंगी।
 

Web Title: Who is Rachel Gupta, who became the first Indian to win Miss Grand International

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे