लाइव न्यूज़ :

'जो इस्लाम को नहीं मानते, उन्हें मस्जिदों के लाउडस्पीकरों के शोर सुनने को नहीं करें मजबूर,' जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब

By आजाद खान | Updated: February 16, 2022 17:43 IST

याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हलावा देते हुए कहा कि भगवान के मामले में लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करना सही नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देगुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को एक जनहित याचिका के आधार पर नोटिस जारी किया है।गुजरात हाईकोर्ट ने नोटिस का जवाब 10 मार्च 2022 तक मांगा है।याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का भी हवाला दिया है।

अहमदाबाद:गुजरात हाईकोर्ट (Gujrat High court) ने राज्य सरकार को एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एक जनहित याचिका के आधार पर जारी किया गया है जिसमें पूरे गुजरात के मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के बजने पर रोक लगाने की मांग की गई है। इसके लिए कोर्ट ने सरकार से 10 मार्च 2022 तक जवाब भी मांगा है। दरअसल, हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। गांधीनागर-आधारित डॉक्टर धर्मेंद्र प्रजापति द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि उनके इलाके में अलग-अलग समय पर मुस्लिम आजान के लिए लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। याचिकाकर्ता की दलीलों और याचिका में शामिल मुद्दे को देखते हुए कोर्ट ने गुजरात सरकार को नोटिस जारी किया है। 

याचिकाकर्ता की क्या थी दलीलें

याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट में कहा था कि वह गांधीनगर जिले के जिस सेक्टर 5सी में रहता है, वहां पर आजान को लेकर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल से लोगों को काफी दिक्कतें होती है। उसने कोर्ट में कहा, "मुस्लिम समुदाय के लोग अलग-अलग समय पर प्रार्थना के लिए आ रहे थे और वे लाउड स्पीकर का इस्तेमाल करते हैं, जिससे आसपास के निवासियों को बहुत असुविधा और परेशानी होती है।"

इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला

इस याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला दिया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गाजीपुर जिले में मुअज्जिन द्वारा एम्पलीफाइंग उपकरणों के इस्तेमाल कर आजान देने की अपील को खारिज कर दिया था। इसी फैसले का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने कोर्ट में अपना तर्क दिया है और इस के बाद कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। याचिकाकर्ता ने इस संबंध में गांधीनगर के मामलातदार कार्यालय में एक लिखत शिकायत देने के बात भी कही है, लेकिन इसमें गांधीनगर के सेक्टर 7 पुलिस स्टेशन से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने की बात सामने आई है। उन्होंने यह शिकायत जून 2020 में की थी।

लाउडस्पीकरों के लिए कितना डेसिबल की इजाजत है

आपको बता दें कि राज्य में ध्वनि प्रदूषण नियमों के अनुसार माइक्रोफोन के इस्तेमाल के लिए केवल 80 डेसिबल की ही इजाजत है। ऐसे में मस्जिदों में 200 से अधिक डेसिबल वाले लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल की बात सामने आई है। कोर्ट ने इस बात को भी नोट किया है। 

लाउडस्पीकरों के आजान को सब पर थोपना सही नहीं है-याचिकाकर्ता

याचिकाकर्ता के वकील ने शादी में इस्तेमाल किए जाने वाले बैंड के बारे में बोला है कि इसके लिए मौजूदा मानदंड हैं। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों की शादी जीवन में एक बार होती है, लेकिन आजान दिन में कई बार होती है। वही याचिकाकर्ता को यह भी कहते हुए सुना गया है कि जो लोग इस्लाम में विश्वास नहीं करते हैं, उन्हें इन आजानों को सुनने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। इस पर याचिकाकर्ता ने आगे कहा, "गणपति उत्सव, नवरात्रि के लिए प्रतिबंध हैं, फिर मस्जिदों की प्रार्थना के लिए क्यों नहीं।" याचिकाकर्ताओं का यह भी दलील है कि इस तरीके से लाउडस्पीकरों के उपयोग से उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। 

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र हुआ है

साल 2000 के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चर्च ऑफ गॉड बनाम केकेआर मैजेस्टिक कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन और अन्य के मामले का भी इस याचिका में जिक्र हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर एक निर्देश दिया था और इसे नियंत्रित में रखने की बात कही थी। इस पर याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि किसी भी धर्म या समुदाय में यह जरूरी नहीं है कि उसे पालन करने के लिए उन्हें लाउडस्पीकरों का बजाना जरूरी है और यह संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत संरक्षित है। 

भगवान के मामले में लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करना नहीं है जरूरी

सुप्रीम कोर्ट के चर्च ऑफ चर्च के फैसले का हवाला देते हुए याचिकाकर्ता ने कहा कि धर्म और भगवान के मामले में लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल करने का किसी को कोई हक नहीं है। उस फैसले का हवाला देते हुए यह भी कहा गया कि किसी भी भारतीय को ऐसा कुछ सुनने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है जिसके लिए वह तैयार या चाहता नहीं हो। अंत में कोर्ट ने सभी मुद्दे को सुनते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है और इस संबंध में गुजरात सरकार से 10 मार्च 2022 तक जवाब मांगा है। 

टॅग्स :गुजरातहाई कोर्टसुप्रीम कोर्टAllahabad High CourtGujarat High Court
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतBhavnagar Complex Fire: आग ने कई अस्पतालों को अपनी चपेट में लिया, चादरों में लिपटे बच्चों को खिड़कियों से बचाया गया, देखें भयावह वीडियो

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतGujarat: भावनगर में पैथोलॉजी लैब में भीषण आग, बुजुर्गों और बच्चों को बचाने का रेस्क्यू जारी; दमकल की टीमें मौजूद

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू