व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी को किया अनफॉलो, राहुल गांधी ने कहा-मामले को उठाए विदेश मंत्रालय
By स्वाति सिंह | Updated: April 29, 2020 22:08 IST2020-04-29T21:13:45+5:302020-04-29T22:08:09+5:30
व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास के ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो किया है। साथ ही भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी व्हाइट हाउस ने अनफॉलो कर दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि व्हाइट हाउस द्वारा पीएम और राष्ट्रपति को अनफॉलो करने से वे निराश हैं।
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि व्हाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अनफॉलो किए जाने’ से उन्हें निराशा हुई है और विदेश मंत्रालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं व्हाइट हाउस द्वारा ट्विटर पर हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ‘अनफॉलो किए जाने’ से निराश हुआ हूं।’’ गांधी ने कहा कि विदेश मंत्रालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
खबरों के मुताबिक, हाल ही में व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो किया था, हालांकि अब दोनों नेताओं के ट्विटर हैंडल व्हाइट हाउस की फॉलोइंग सूची में नहीं हैं।
बता दें कि व्हाइट हाउस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय, राष्ट्रपति भवन, अमेरिका में भारतीय दूतावास और भारत में अमेरिकी दूतावास के ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो किया है। साथ ही भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर को भी व्हाइट हाउस ने अनफॉलो कर दिया है।
राहुल गांधी ने जताई चिंता
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये अमेरिका का निराश करने वाला कदम है। राहुल गांधी ने कहा कि व्हाइट हाउस द्वारा पीएम और राष्ट्रपति को अनफॉलो करने से वे निराश हैं। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय इस मामले का संज्ञान ले।
I'm dismayed by the "unfollowing" of our President & PM by the White House. I urge the Ministry of External Affairs to take note.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2020
राहुल गांधी ने शुरू किया वीडियो सीरीज
उधर, राहुल गांधी सार्वजनिक बुद्धिजीवियों के साथ वीडियो-संवाद की एक सीरिज शुरू की है। इस सीरिज के पहले एपिसोड में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और भारत के पूर्व केंद्रीय बैंक गवर्नर रघुराम राजन हैं। कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसे पोस्ट किया है। इसके साथ ही लिखा, 'राहुल गांधी COVID-19 और इसके आर्थिक प्रभाव से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर आरबीआई के पूर्व गवर्नर डॉ रघुराम राजन के साथ बातचीत करेंगे। कल सुबह 9 बजे ट्यून हमारे सामाजिक मीडिया प्लेटफार्मों पर इस बातचीत को देखने के लिए।'
वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक, कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड रोहन गुप्ता ने बताया कि गांधी राजन से बात करेंगे और वीडियो कल लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'वह (गांधी) रघुराम राजन से बात करेंगे। यह चर्चा कोरोनो वायरस संकट के पतन के बारे में है और साथ ही यह की ये अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि वे इसे एक अवसर में बदलने के तरीके पर भी चर्चा करते हैं। कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने कहा, "यह पहली बार है जब राहुल गांधी वीडियो संवादों की सीरीज में बौद्धिक लोगों के साथ काम करेंगे। इसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और दुनिया भर में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ता शामिल हैं।' इस एपिसोड को रिकॉर्ड किया गया है और अगले कुछ दिनों में कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा।