जहां परिवार ही पार्टी है, जब कभी उन्हें मौका मिलेगा वे खनिज संपन्न झारखंड को लूटेंगेः योगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2019 05:59 PM2019-12-05T17:59:41+5:302019-12-05T17:59:41+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि इन राजनीतिक दलों के लिए परिवार ही पार्टी है और वे इससे आगे वे नहीं सोचते, जबकि भाजपा समाज के सभी तबके लिए प्रतिबद्ध है।

Where the family is the party, whenever they get a chance they will loot mineral rich Jharkhand: Yogi | जहां परिवार ही पार्टी है, जब कभी उन्हें मौका मिलेगा वे खनिज संपन्न झारखंड को लूटेंगेः योगी

जहां परिवार ही पार्टी है, वहां ऐसे लोगों से कभी कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती।

Highlightsकांग्रेस, झामुमो और राजद ने खनिज संपन्न झारखंड को लूटने के लिए गठबंधन किया है:योगी।योगी ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां समाज को जाति, धर्म और क्षेत्रीयता के आधार पर बांटने के लिए एकजुट हुई हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस, झामुमो और राजद का गठबंधन खनिज संपन्न झारखंड को लूटने और राज्य में नक्सलवाद फैलाने के लिए हुआ है।

योगी ने आरोप लगाया कि इन राजनीतिक दलों के लिए परिवार ही पार्टी है और वे इससे आगे वे नहीं सोचते, जबकि भाजपा समाज के सभी तबके लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा नेता का निशाना झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राजद पर था, जिन्होंने 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा चुनाव में भगवा पार्टी का मुकाबला करने के लिए गठजोड़ किया है।

योगी ने पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित पोटका विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मेनका सरदार के समर्थन में एक चुनाव रैली में आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने झारखंड जैसे खनिज संपन्न राज्य को सिर्फ लूटने के लिए, अव्यवस्था पैदा करने और लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के अलावा नक्सलवाद फैलाने के लिए हाथ मिलाया है।’’

योगी ने आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टियां समाज को जाति, धर्म और क्षेत्रीयता के आधार पर बांटने के लिए एकजुट हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘जहां परिवार ही पार्टी है, वहां ऐसे लोगों से कभी कुछ उम्मीद नहीं की जा सकती। जब कभी उन्हें मौका मिलेगा वे खनिज संपन्न झारखंड को लूटेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का विचार है कि यदि राष्ट्र सुरक्षित रहा तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे।’’ योगी ने दावा किया कि जब अनुच्छेद 370 हटने के बाद पूरा देश खुशी मना रहा था तब कांग्रेस, झामुमो और राजद और पाकिस्तान गुस्से में थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या पाकिस्तान आपका शुभचिंतक है?’’

उन्होंने आरोप लगाया , ‘‘ दाल में कुछ काला है। आपको यह समझना चाहिए। क्या आप इन्हें वोट देंगे ? क्या आप किसी को देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने देंगे ?’’ राज्य में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सात दिसंबर को पोटका सहित 20 सीटों पर मतदान होगा। मतगणना 23 दिसंबर को होगी।

Web Title: Where the family is the party, whenever they get a chance they will loot mineral rich Jharkhand: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे