छोटी बहन से बर्तन धुलवाने को लेकर हुआ झगड़ा तो बड़ी बहन ने पंखे से लटक कर दे दी जान
By वैशाली कुमारी | Updated: July 10, 2021 22:06 IST2021-07-10T19:31:21+5:302021-07-10T22:06:03+5:30
राजस्थान के कोटा में अपनी बहन से बर्तन धुलवाने को लेकर हुई बहस के बाद 16 वर्षीय एक युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।

बर्तन धुलने को लेकर हुई बहस के बाद 16 वर्षीय एक युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।
राजस्थान के कोटा में अपनी बहन से बर्तन धुलवाने को लेकर हुई बहस के बाद 16 वर्षीय एक युवती ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम सुनीता था जो कोटा के नयापुरा के गुजराती मोहल्ले में रहती थी। सुनीता का बर्तन धुलने को लेकर अपनी बहन से छोटा सा झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर सुनीता ने पंखे में फांसी का फंदा लगाकर खुद को मौत के घाट उतार दिया।
सुनीता की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया। यह बात सामने आ रही है कि दोनों बहनों में बर्तन धुलने को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद बड़ी बहन सुनीता ने छोटे से झगड़े को लेकर फांसी के फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी। सुनीता के पिता विनोद कुमार फेरी लगाकर टब, बाल्टी जैसे सामान बेचते हैं और वो नयापुरा बस स्टैंड के पास ही रहते हैं।
सुनीता के पिता के पांच बच्चों में से सुनीता दूसरे नंबर की बेटी थी। घरवालों का कहना है कि सुनीता छोटी-छोटी बातों से गुस्सा आ जाता था। उन्होंने बताया कि सुनीता को गुस्सा बहुत जल्दी आता था और कई बार वह दो-तीन दिन तक खाना भी नहीं खाती थी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को फेरी पर जाने से पहले उनके पिता ने दोनों बहनों को खाना बनाने के लिए बोला था। जिसके बाद दोनों बहनों में कहासुनी हुई तो छोटी बेटी खिचड़ी बनाने लगी और इसी दौरान सुनीता ने ऊपर वाले कमरे में पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। जब घरवालों को पता चला तो सुनीता को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।