मंत्री ने अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया तो आहत विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित की

By भाषा | Updated: March 17, 2021 16:04 IST2021-03-17T16:04:02+5:302021-03-17T16:04:02+5:30

When the minister used the word indecisive, the hurt speaker adjourned the proceedings of the house. | मंत्री ने अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया तो आहत विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित की

मंत्री ने अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया तो आहत विस अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही स्थगित की

पटना, 17 मार्च बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा अमर्यादित शब्द का प्रयोग करने पर सदन की कार्यवाही बुधवार को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। हालांकि बाद में मंत्री ने अपने व्यवहार के लिए खेद जताया।

बिहार विधानसभा में बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री सम्राट चौधरी से कहा कि उनके विभाग से किए 16 सवालों में से मात्र 11 जवाब आए हैं, “आप अपने विभाग में इसकी समीक्षा कर लीजिएगा।” जिस पर चौधरी ने कहा, “ठीक है, बहुत व्याकुल नहीं होना है।”

अध्यक्ष ने मंत्री से इस तरह के शब्द (व्याकुल) को वापस लेने को कहा लेकिन चौधरी ने कहा,“ अध्यक्ष जी ऐसा नहीं होता है। आप इस तरह से सदन को नहीं चलाएं । आप इस तरह का निर्देश नहीं दे सकते।”

अध्यक्ष ने बार-बार मंत्री से कहा कि वह आसन के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं कर सकते, फिर भी चौधरी अध्यक्ष से उसी लहजे में बात करते रहे और फिर अपने उस अमर्यादित शब्द को दोहराया जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी और आसन से उठ कर चले गये ।

दोपहर 12 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सदन में नहीं पहुंचे। उनकी जगह आसन नरेंद्र नारायण यादव ने संभाला और उन्होंने आज के शून्यकाल और अन्य कार्यवाही को 19 मार्च को किए जाने की सूचना देने के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।

भोजनावकाश के बाद दोपहर दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाकपा माले विधायक महमूद आलम और कांग्रेस के शकील अहमद खान ने विधानसभा अध्यक्ष पर मंत्री की तरफ से की गई टिप्पणी पर एतराज जताते हुए मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की ।

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ मंत्री सम्राट चौधरी के बर्ताव पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, “हम आसन का पूरी तरह सम्मान करते हैं।“

इसके बाद मंत्री सम्राट चौधरी ने अपनी सीट पर खड़े होकर विधानसभा अध्यक्ष के बारे में की गई टिप्पणी पर खेद जताया और माफी मांगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: When the minister used the word indecisive, the hurt speaker adjourned the proceedings of the house.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे