महाराष्ट्र के बारे में पत्रकारों ने सोनिया गांधी से जब पूछा सवाल तो आया ये जवाब

By भाषा | Published: November 20, 2019 01:10 PM2019-11-20T13:10:05+5:302019-11-20T13:10:05+5:30

महाराष्ट्र में सरकार गठन की संभावनाओं पर विचार करने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली आज मुलाकात कर सकते हैं। पहले यह बैठक मंगलवार को होने वाली थी

When asked about Maharashtra, Sonia Gandhi says, 'No comment' | महाराष्ट्र के बारे में पत्रकारों ने सोनिया गांधी से जब पूछा सवाल तो आया ये जवाब

सोनिया गांधी से जब पत्रकारों ने पूछा महाराष्ट्र को लेकर सवाल (फाइल फोटो)

Highlightsसंसद परिसर में पत्रकारों ने सोनिया गांधी से पूछा महाराष्ट्र के बारे में सवालमहाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अब भी संशय, आज कांग्रेस-एनसीपी की बैठक संभव

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही कवायद के बारे में बृहस्पतिवार को कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। संसद भवन परिसर में जब पत्रकारों ने सोनिया ने महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक गतिविधि के बारे में सवाल किया तो सोनिया ने कहा, ‘नो कमेंट।' 

महाराष्ट्र में सरकार गठन की संभावनाओं पर विचार करने के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आज दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं। पहले यह बैठक मंगलवार को होने वाली थी, लेकिन इंदिरा गांधी की जयंती से जुड़े कार्यक्रमों में कांग्रेस नेताओं के व्यस्त होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

गत 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से सरकार गठन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही और फिर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया। चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था, लेकिन ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के दावे के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। 

Web Title: When asked about Maharashtra, Sonia Gandhi says, 'No comment'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे