नोएडा में गेंहू की खेत में आग लगी, 150 बीघा फसल राख

By भाषा | Updated: April 13, 2021 23:24 IST2021-04-13T23:24:22+5:302021-04-13T23:24:22+5:30

Wheat field set on fire in Noida, 150 bigha crop ashes | नोएडा में गेंहू की खेत में आग लगी, 150 बीघा फसल राख

नोएडा में गेंहू की खेत में आग लगी, 150 बीघा फसल राख

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 13 अप्रैल गौतमबुद्ध नगर जिले के जारचा थाना क्षेत्र के मिलक खंडेरा गांव में मंगलवार शाम को किसानों के खेत में भयंकर आग लग गई जिसमें करीब 150 बीघा गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

उप जिलाधिकारी दादरी अंकित कुमार ने बताया कि आज शाम को सूचना मिली कि थाना जारचा क्षेत्र के गांव मिलक खंडेरा के किसान विक्रम के खेत में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, तथा आग एक खेत से दूसरे खेत में फैलती चली गई और देखते-ही-देखते 150 बीघा में खड़ी गेंहू की फसल जल गयी।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

एसडीएम ने बताया कि इस मामले में लेखपाल और राजस्व निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने बताया कि किसानों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wheat field set on fire in Noida, 150 bigha crop ashes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे