क्‍या है 9 सिटी चैलेंज योजना? जानिए 'ग्रीन सिटी नव्‍य अयोध्‍या' के बारे में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2023 14:36 IST2023-10-15T14:33:25+5:302023-10-15T14:36:19+5:30

इस महत्‍वाकांक्षी परियोजना के लिए यूपी आवास विकास परिषद ने प्रभु राम और उनके वंशज से जुड़े करीब 10 नामों को सुझाया है, जिसमें से किसी एक की घोषणा सीएम योगी आदित्‍यनाथ होने वाले दीपोत्‍सव में करेंगे। 

What is 9 City Challenge Scheme? Know about 'Green City Navya Ayodhya' | क्‍या है 9 सिटी चैलेंज योजना? जानिए 'ग्रीन सिटी नव्‍य अयोध्‍या' के बारे में

(Photo Credit: The Uttar Pradesh Index Twitter Account)

Highlightsग्रीन सिटी नव्‍य योजना का नाम सरकारी तौर पर भी अभी तय नहीं हुआ है।ग्रीन सिटी नव्‍य अयोध्‍या के आवासीय और व्‍यावसायिक मठ मंदिरों आदि की बिक्री दरें तय कर दी गई है।नव्‍य अयोध्‍या वैदिक सिटी प्रोजेक्ट की डिजाइन का काम आईआईटी रुड़की की टीम कर रही है।

अयोध्‍या: धार्मिक नगरी अयोध्‍या के महत्‍वाकांक्षी ‘ग्रीन सिटी नव्‍य अयोध्‍या’ को केंद्र सरकार की नाइन सिटी चैलेंज योजना के मानकों पर विकसित करने का काम शुरू हो गया है। हालांकि, अभी केंद्र सरकार से नाइन सिटी चैलेंज योजना में इसके चयनित होने की सूचना नहीं मिली है। 

इस बीच नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी रुड़की के डॉयरेक्‍टर सुधीर कुमार और प्रोफेसर एनके लोहानी ने नव्‍य अयोध्‍या की राम की पैड़ी के पैटर्न पर बनने वाली नहर का साइट निरीक्षण कर इस योजना को ओके कर दिया है। 

ग्रीन सिटी नव्‍य योजना का नाम सरकारी तौर पर भी अभी तय नहीं हुआ है। इस महत्‍वाकांक्षी परियोजना के लिए यूपी आवास विकास परिषद ने प्रभु राम और उनके वंशज से जुड़े करीब 10 नामों को सुझाया है, जिसमें से किसी एक की घोषणा सीएम योगी आदित्‍यनाथ होने वाले दीपोत्‍सव में करेंगे। 

ग्रीन सिटी नव्‍य अयोध्‍या के प्रोजेक्‍ट प्रभारी इंजीनियर ओपी पांडे के मुताबिक, नव्‍य सिटी की डिजाइनिंग का काम आइआईटी रुड़की और नहर की डिजाइनिंग का काम नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी रुड़की की इंजीनियरिंग टीम को सौंपा गया है। उन्‍होंने बताया कि केंद्र सरकार की नाइन सिटी योजना की स्‍वीकृति की प्रत्‍याशा में योजना में सड़कों की मार्किग और अन्‍य निर्माण के कार्य शुरू करवा दिए गए हैं।

तय कर दी गई आवासीय और व्‍यवसायिक भूखंडों की दरें

पांडे के मुताबिक ग्रीन सिटी नव्‍य अयोध्‍या के आवासीय और व्‍यावसायिक मठ मंदिरों आदि की बिक्री दरें तय कर दी गई है। आवासीय प्‍लाटों की दर 35870 रुपये प्रति वर्ग मीटर, व्‍यावसायिक भूखंडों की बेस दर 71740 रुपये प्रति वर्ग मीटर और मठ-मंदिरों आदि की 53805 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय कर दी गई है, लेकिन आवासीय 400 भूखंडों की बिक्री सबसे बाद में की जाएगी। 

व्‍यावसायिक भूखंडों की नीलामी करके बेचा जाएगा। इंजीनियर ओपी पांडे के मुताबिक, सबसे पहले मठ-मंदिरों मंदिरों धर्मशालाओं होटल माल स्‍कूल कॉलेज अंतरराष्‍ट्रीय भवनों गेस्‍ट हाउस आदि की पंजीकरण पहले शुरू किया जाएगा। चैरिटेबल ट्रस्‍ट की जमीन की कीमत आवासीय प्‍लाटों से डेढ़ गुना होगी। चैरिटेबल ट्रस्‍ट के लिए पंजीकरण की अलग योजना बनी है।

ग्रीन सिटी नव्‍य अयोध्‍या के ऊपर से एनएच-27 गोरखपुर-लखनऊ हाई वे जाएगा और इस हाइवे के नीचे दोनों ओर करीब 1400 एकड़ में वैदिक सिटी बसेगी। इस बारे में NHAI की इंजीनियरिंग टीम ने इस क्षेत्र में हाईवे की सड़क को ऊंचाई पर लिफ्ट करने की योजना की डिजाइन तैयार कर रही है, जिस पर जल्द काम शुरू होगा।

सरयू का जल होगा प्रवाहित

नव्‍य अयोध्‍या वैदिक सिटी प्रोजेक्ट की डिजाइन का काम आईआईटी रुड़की की टीम कर रही है। इसके बीच में राम की पैड़ी की तरह नहर बनाकर उसमें सरयू नदी का जल प्रवाहित किया जाएगा। नव्‍य अयोध्‍या के प्रोजेक्ट प्रभारी और आवास विकास परिषद के इग्जिक्यूटिव इंजीनियर ओपी पांडे ने बताया कि आईआईटी रुड़की की टीम सीवर और पानी की लाइन, सड़कें, पार्क आदि का डिजाइन तैयार कर रही है। 

पांडे ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि जब दीपोत्‍सव में सीएम योगी आदित्‍यनाथ इस योजना को दीपोत्‍सव में लॉन्च करेंगे तब तक इसका चयन केंद्र सरकार की नाइन सिटी योजना में हो जाएगा।

क्‍या है 9 सिटी चैलेंज योजना?

पांडे के मुताबिक, इस योजना में केंद्र से 1000 करोड़ का आर्थिक पैकेज ग्रीन सिटी नव्‍य अयोध्‍या प्रोजेक्ट को मिलेगा। इस फंड के मिलने के बाद चैलेंज सिटी योजना के मानक के मुताबिक, नव्‍य अयोध्‍या के खूबसूरत विस्‍तार में मदद मिलेगी।

इतने क्षेत्र में बसेगी ग्रीन सिटी

योजना के पहले चरण में 539 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। पूरी योजना के लिए 1400 एकड़ जमीन में से 90 प्रतिशत से ज्यादा खरीद ली गई है। यह जमीन अयोध्‍या के माझा, माझा तिहुरा, माझा बरेहटा और शाहनवाजपुर के गांवों में खरीदी गई है। इस पर नव्‍य अयोध्‍या प्रोजेक्‍ट को हाईटेक सिटी के तौर पर विकसित करने का प्‍लान बनाया गया है।

Web Title: What is 9 City Challenge Scheme? Know about 'Green City Navya Ayodhya'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे