लाइव न्यूज़ :

कांग्रेस के शशि थरूर ने एलके आडवाणी की तारीफ में क्या कहा कि पार्टी ने उनके बयान बनाई दूरी?

By रुस्तम राणा | Updated: November 9, 2025 18:48 IST

कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के हेड पवन खेड़ा ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, "हमेशा की तरह, डॉ. शशि थरूर अपनी बात खुद कहते हैं और इंडियन नेशनल कांग्रेस उनके हालिया बयान से खुद को पूरी तरह अलग करती है।"

Open in App

नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी पर शशि थरूर की हालिया टिप्पणियों से खुद को 'पूरी तरह' अलग कर लिया और कहा कि केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद 'अपनी बात खुद कहते हैं'। पार्टी ने यह भी कहा कि थरूर इस तरह की टिप्पणियां करते रहते हैं और कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) उसमें मौजूद 'लोकतांत्रिक भावना' को दिखाती है।

कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी डिपार्टमेंट के हेड पवन खेड़ा ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, "हमेशा की तरह, डॉ. शशि थरूर अपनी बात खुद कहते हैं और इंडियन नेशनल कांग्रेस उनके हालिया बयान से खुद को पूरी तरह अलग करती है।" उन्होंने आगे कहा, "कि वह एक कांग्रेस सांसद और CWC सदस्य के तौर पर ऐसा करते रहते हैं, यह INC की खास लोकतांत्रिक और उदार भावना को दिखाता है।"

शशि थरूर ने आडवाणी की तारीफ में क्या कहा था?

कांग्रेस ने रथ यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी की काफी आलोचना की है, लेकिन पार्टी सांसद शशि थरूर ने रविवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री का बचाव करते हुए कहा कि उनकी विरासत को सिर्फ 'एक घटना' तक सीमित नहीं किया जा सकता।

थरूर ने कहा, "उनकी इतने सालों की सर्विस को सिर्फ़ एक एपिसोड तक सीमित करना, चाहे वह कितना भी ज़रूरी क्यों न हो, गलत है।" उन्होंने आगे लिखा, "नेहरूजी के पूरे करियर को चीन से मिली हार से नहीं आंका जा सकता, और न ही इंदिरा गांधी के करियर को सिर्फ़ इमरजेंसी से। मेरा मानना ​​है कि हमें आडवाणीजी के साथ भी वैसा ही बर्ताव करना चाहिए।"

थरूर का आडवाणी के लिए बर्थडे पोस्ट

थरूर ने X पर आडवाणी के लिए अपने बर्थडे पोस्ट में, बीजेपी के इस सीनियर नेता के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की और आधुनिक भारत की दिशा तय करने में उनके रोल की तारीफ की। थरूर ने कहा कि आडवाणी एक "सच्चे राजनेता हैं जिनकी सेवा भरी ज़िंदगी मिसाल है।"

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद ने कहा, "आदरणीय श्री एल.के. आडवाणी को 98वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!" "जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, उनकी सादगी और शालीनता, और आधुनिक भारत की दिशा तय करने में उनकी भूमिका कभी भुलाई नहीं जा सकती।"

टॅग्स :शशि थरूरकांग्रेसPawan KheraLK Advani
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की