पश्चिम बंगाल: कूच बिहार में दो समूहों में हिंसक झड़प; 1 की मौत, 4 घायल

By अंजली चौहान | Published: June 27, 2023 10:17 AM2023-06-27T10:17:10+5:302023-06-27T10:33:30+5:30

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार के गीतलदाहा में दो समूहों के बीच झड़प के बाद गोलियां चली जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।

West Bengal Violent clashes between two groups in Cooch Behar 1 killed 4 injured | पश्चिम बंगाल: कूच बिहार में दो समूहों में हिंसक झड़प; 1 की मौत, 4 घायल

फोटो क्रेडिट- एएनआई

Highlightsपश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मंगलवार को हिंसा हुई दो समूहों के बीच झड़प में एक शख्स की मौत घटना में चार लोग घायल

कूच बिहार:पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के गीतलदाहा में मंगलवार सुबह दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में गोली लगने के कारण एक शख्स की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य लोग घायल बताए जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम बाबू हक है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंती और मामला शांत कराया। फिलहाल इलाके में पुलिस तैनात है जो किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। 

कूच बिहार के एसपी सुमित कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज सुबह कूच बिहार के गीतलदाहा में दो समूहों के बीच झड़प हुई। जानकारी के अनुसार, 5 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक बाबू हक की मौत हो गई है। स्थिति यह है कि शांतिपूर्ण। पुलिस मौके पर मौजूद है।

गौरतलब है कि गीतालदाहा जरीधरला के पास है, जो कूचबिहार जिले के सबसे आंतरिक स्थानों में से एक है और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के बहुत करीब है। यहां पहुंचने का एकमात्र साधन नाव है।

पुलिस इलाके में किसी तरह पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार,  स्थानीय नेताओं द्वारा बांग्लादेश स्थित अपराधियों के इसमें इस्तेमाल किए जाने की अटकलें लगाई जा रही है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

फिलहाल घटनास्थल पर शांति बहाल हो गई है और घायल लोगों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव जल्द होने वाला है लेकिन उससे पहले राज्य में हिंसा की कई घटनाएं सामने आ रही है।

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार है और विपक्ष में बीजेपी है। ऐसे में राज्य में राजनीतिक हिंसक झड़पें काफी ज्यादा देखने को मिल रही हैं।  

पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले, रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर में हिंसा भड़क गई।

वहीं, बीरभूम के अहमदपुर में ब्लॉक विकास कार्यालय में हिंसा की घटना सामने आई थी, जहां कथित तौर पर कच्चे बम फेंके गए थे। घटना के दौरान विभिन्न घरों में तोड़फोड़ की गई और कई लोग घायल हो गए।

इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पार्टी के पंचायत चुनाव अभियान की शुरुआत करने के लिए रविवार को कूचबिहार पहुंचीं। बता दें कि वह मंगलवार को जलपाईगुड़ी में पार्टी की बैठक करने वाली हैं।

Web Title: West Bengal Violent clashes between two groups in Cooch Behar 1 killed 4 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे