बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए ममता बनर्जी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

By स्वाति सिंह | Published: March 28, 2018 03:57 PM2018-03-28T15:57:13+5:302018-03-28T15:57:13+5:30

रामनवमी के मौके पर जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं हुईं। राज्य के मुर्शिदाबाद और बर्द्धमान जिलों में भगवा संगठनों के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी।

West-Bengal-Ramnavami-violence-BJP-leader-told-Mamta-govt-to-zihadi-raj | बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए ममता बनर्जी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने रामनवमी पर हुई हिंसा के लिए ममता बनर्जी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

कोलकत्ता, 28 मार्च: पश्चिम बंगाल में रामनवमी के मौके पर हुए हिंसा को लेकर अब आरोप -प्रत्यारोप से मामला गरमाया हुआ है।  बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए ममता सरकार पर निशाना साधा है।  बाबुल सुप्रियो ट्वीट किया 'जिहादी सरकार को दिखा देंगे कि बंगाल की आत्मा जिंदा है। सोशल मीडिया पर रोज कई तस्वीरें भी वायरल हो रही है, जिसमें से केवल 25 प्रतिशत ही सही निकलती हैं, इससे यह पता चलता है कि यहां हालात कितनी खराब है।'


बता दें कि रामनवमी के मौके पर जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटनाएं हुईं। राज्य के मुर्शिदाबाद और बर्द्धमान जिलों में भगवा संगठनों के सदस्यों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान बम भी फेंके गए इसके कारण से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा। पुरुलिया में रामनवमी पर जुलूस के दौरान रविवार को दो समूहों के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने अब तक हिंसा के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया था। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि लगभग 10 लोग उस समय घायल हुए थे।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर) अनीश सरकार ने बताया कि समिति में भाजपा और विहिप के कार्यकर्ता शामिल थे। उन्होंने कंडी बस स्टैंड से राधाबल्लभ मंदिर तक सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे के करीब रैली आयोजित की थी। उन्होंने यह भी बताया था कि दो समुदाय के सदस्यों के बीच पुलिस के हस्तक्षेप का प्रयास करने के बावजूद झड़प हुई थी। आसनसोल-दुर्गापुर के पुलिस उपायुक्त घटना में घायल हुए थे। 

Web Title: West-Bengal-Ramnavami-violence-BJP-leader-told-Mamta-govt-to-zihadi-raj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे