पश्चिम बंगाल : मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकराने से एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
By भाषा | Updated: December 19, 2021 08:57 IST2021-12-19T08:57:21+5:302021-12-19T08:57:21+5:30

पश्चिम बंगाल : मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से टकराने से एक की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
बांकुरा (पश्चिम बंगाल), 19 दिसंबर पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में मोटरसाइकिल के सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को गंगाजलघंटी थाना क्षेत्र के नबग्राम के पास देशुरिया-फुलबेरिया रोड पर उस समय हुई जब तीन दोस्त बेनागरी गांव से बेलियाटोर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिससे मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से जा टकराई।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सोमनाथ ढिबर के रूप में हुई है वहीं, दुर्घटना में घायल अन्य दो दयामय रॉय और दीपांकर रॉय का बांकुरा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।