पश्चिम बंगाल में मंत्री सुजीत बोस कोरोना वायरस से संक्रमित, राज्य में कोविड-19 के 4,536 मरीज, 295 मौतें
By भाषा | Updated: May 29, 2020 13:40 IST2020-05-29T13:40:08+5:302020-05-29T13:40:08+5:30
गुरुवार (28 मई) को पश्चिम बंगाल में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 344 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,536 तक पहुंच गई है।

West Bengal Fire Services Minister Sujit Bose (Photo- Twitter)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत राज्य मंत्रिमंडल में इस तरह का यह पहला मामला है। सरकार में महत्वपूर्ण पद पर मौजूद एक सूत्र ने शुक्रवार (29 मई) को यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि राज्य अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें घर में ही पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है।
मंत्री के आवास पर एक घरेलू सहायक के इस बीमारी से संक्रमित पाए जाने के बाद बोस और उनके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। सूत्रों ने बताया कि जांच रिपोर्ट गुरुवार (28 मई) रात में आई जिसमें बोस और उनके परिवार का एक सदस्य इस वायरस से संक्रमित मिला।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 4,536 मरीज, 295 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को आए ताजा आंकड़ों मुताबिक राज्य में 4,536 मरीज कोरोना संक्रमित हैं। कोविड-19 से राज्य में 295 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार (28 मई) को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 344 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,536 तक पहुंच गई है। इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने जानकारी दी थी कि 72 संक्रमित मरीजों की मौत पहले से ग्रसित अन्य बीमारियों की वजह से हुई।
कोरोना वायरस से पश्चिम बंगाल में 1668 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश में संक्रमण के 1,65,799 मामले, सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर आया भारत
देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,65,799 हो गए हैं और भारत वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में नौंवे स्थान पर पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से अब तक इस संक्रामक रोग से 175 लोगों की मौत हुई और 7,466 नए मामले सामने आए। इसके साथ, संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,706 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 1,65,799 पर पहुंच गई।
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से भारत नौंवे स्थान पर आ गया है जहां पहले तुर्की था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 89,987 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 71,105 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अभी तक करीब 42.89 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ कुल संक्रमित लोगों में विदेशी भी शामिल हैं।