पश्चिम बंगाल: खुद को सरकारी अधिकारी बताने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 6, 2021 17:24 IST2021-07-06T17:24:39+5:302021-07-06T17:24:39+5:30

West Bengal: Man who pretends to be a government official arrested | पश्चिम बंगाल: खुद को सरकारी अधिकारी बताने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल: खुद को सरकारी अधिकारी बताने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

कोलकाता, छह जुलाई कोलकाता पुलिस ने खुद को कथित तौर पर राज्य सरकार का अधिकारी बताने और नीली बत्ती वाली गाड़ी में घूमने को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उसकी पहचान संतन रॉय चौधरी के रूप में की गई है। वह एक अधिवक्ता है और बारंगार के मंडलपाड़ा इलाके का रहने वाला है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चौधरी नीली बत्ती वाली एक गाड़ी में शहर में घूमा करता था। पुलिस ने जब उसे चौकी पर रोका, तब वह इस तरह से घूमने के बारे में पूछे गये सवालों का जवाब नहीं दे सका।

उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है, जिस पर सीबीआई और अधिवक्ता लिखा स्टीकर लगा हुआ है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार व्यक्ति ने दावा किया वह सीबीआई से जुड़े मामलों में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कर चुका है। ’’

उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि चौधरी गरियाहाट इलाके में 10 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal: Man who pretends to be a government official arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे