प बंगाल: वाम दलों और कांग्रेस ने विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह किया

By भाषा | Published: December 3, 2020 07:00 PM2020-12-03T19:00:56+5:302020-12-03T19:00:56+5:30

West Bengal: Left parties and Congress urge to call assembly session | प बंगाल: वाम दलों और कांग्रेस ने विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह किया

प बंगाल: वाम दलों और कांग्रेस ने विधानसभा सत्र बुलाने का आग्रह किया

कोलकाता, तीन दिसंबर वाम मोर्चा और कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आग्रह किया कि किसानों के आक्रोश और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के संकट के मद्देनजर विधानसभा का सत्र बुलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

वाम मोर्चे के नेता सुजान चक्रवर्ती और कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने 24 सितंबर और दो नवंबर को किए गए अनुरोध को मुख्यमंत्री द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर अफसोस जताते हुए उनसे इस बार की अपील पर ध्यान देने का आग्रह किया।

दोनों नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में कहा गया, “अगर केवल पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्य कृषि कानूनों के विरोध में कानूनी कदम उठाने के लिए विधानसभा का सत्र बुला सकते हैं तो किसानों के हित में हम अभी ऐसा क्यों नहीं करते।”

दोनों नेताओं ने कहा कि बहुत सी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं इसलिए इस मुद्दे पर चर्चा करना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal: Left parties and Congress urge to call assembly session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे