पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की
By भाषा | Updated: September 7, 2021 00:06 IST2021-09-07T00:06:42+5:302021-09-07T00:06:42+5:30

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की
कोलकाता, छह सितंबर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नयी दिल्ली में मुलाकात की।
राज्यपाल का यह दौरा निर्वाचन आयोग द्वारा दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने की घोषणा की पृष्ठभूमि में हो रहा है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ेंगी। मुर्शिदाबाद जिले की दो सीटों-समसेरगंज और जंगीपुर पर भी चुनाव होगा, जहां इस साल आठ चरणों के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान नहीं हो सका था।
राज्यपाल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में कहा गया, ‘‘पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से नयी दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।