पश्चिम बंगाल सरकार ने नये गृह सचिव की नियुक्ति की, बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल

By भाषा | Published: May 28, 2019 03:07 AM2019-05-28T03:07:08+5:302019-05-28T03:07:08+5:30

इसके अलावा उनके पास उद्योग और वाणिज्य विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। इसमें कहा गया है कि उनके पास इन विभागों का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा । 

West Bengal Government appoint new Home Secretary, large scale administrative shuffle | पश्चिम बंगाल सरकार ने नये गृह सचिव की नियुक्ति की, बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल

पश्चिम बंगाल सरकार ने नये गृह सचिव की नियुक्ति की, बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल

पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए अलापन बंधोपाध्याय को राज्य का नया गृह सचिव नियुक्ति किया है। राज्य सरकार ने इसके अलावा 10 जिलाधिकारियों सहित कई आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों के तबादला का आदेश दिया है।

बंधोपाध्याय, अत्री भट्टाचार्य का स्थान लेंगे। भट्टाचार्य का स्थानांतरण निर्वाचन आयोग ने किया था और राज्य के मुख्य सचिव एम डे गृह विभाग भी देख रहे थे। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बंधोपाध्याय के पास एमएसएमई विभाग का प्रभार था।

इसके अलावा उनके पास उद्योग और वाणिज्य विभाग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। इसमें कहा गया है कि उनके पास इन विभागों का भी अतिरिक्त प्रभार रहेगा । 

Web Title: West Bengal Government appoint new Home Secretary, large scale administrative shuffle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे