पश्चिम बंगाल चुनाव : पीडीपी प्रमुख ने ममता बनर्जी को बधाई दी
By भाषा | Updated: May 2, 2021 15:20 IST2021-05-02T15:20:12+5:302021-05-02T15:20:12+5:30

पश्चिम बंगाल चुनाव : पीडीपी प्रमुख ने ममता बनर्जी को बधाई दी
श्रीनगर, दो मई पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के प्रदर्शन पर बधाई दी है और कहा कि लोगों ने “विध्वंसकारी एवं विभाजनकारी ताकतों” को खारिज कर दिया है।
ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस का पश्चिम बंगाल में फिर से सत्ता में लौटना तय है जहां मौजूदा रुझानों के मुताबिक उसके प्रत्याशी राज्य की 292 सीटों में से 200 से अधिक पर बढ़त बनाए हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को आज मिली जबर्दस्त जीत पर बधाई। पश्चिम बंगाल के लोग “विध्वंसकारी एवं विभाजनकारी ताकतों” को खारिज करने के लिए प्रशंसा के पात्र हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।