पश्चिम बंगाल चुनाव : आयोग ने शाम सात से सुबह 10 बजे तक रैलियों, जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाया

By भाषा | Updated: April 16, 2021 19:39 IST2021-04-16T19:39:54+5:302021-04-16T19:39:54+5:30

West Bengal Election: Commission banned rallies, public meetings from seven in the morning to 10 in the evening | पश्चिम बंगाल चुनाव : आयोग ने शाम सात से सुबह 10 बजे तक रैलियों, जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाया

पश्चिम बंगाल चुनाव : आयोग ने शाम सात से सुबह 10 बजे तक रैलियों, जनसभाओं पर प्रतिबंध लगाया

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल कोविड-19 के कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की पृष्ठभूमि में निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को राजनीतिक दलों के चुनाव प्रचार पर कुछ पाबंदियां लगायी, जिनमें प्रचार के समय में कमी करना भी शामिल है।

आयोग के आदेश के अनुसार, निर्वाचन आयोग ने रोजाना प्रचार खत्म होने का समय घटाकर शाम सात बजे तक कर दिया है। पहले रात 10 बजे तक चुनाव प्रचार किया जा सकता था।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार वाले दिनों में शाम सात बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा।

मतदान से पहले चुनाव प्रचार समाप्त होने की समय सीमा भी 48 घंटों से बढ़ाकर 72 घंटे कर दी गई है। राज्य में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होने थे, इनमें से चार चरणों के लिए मतदान संपन्न हो गया है और पांचवें चरण के लिए मतदान कल 17 अप्रैल को है। आयोग द्वारा लगायी गई नयी बंदिशें अंतिम तीन चरणों (22, 26 और 29 अप्रैल) के लिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal Election: Commission banned rallies, public meetings from seven in the morning to 10 in the evening

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे