दीदी मोमो बना रही है- पानी पुरी के बाद अब सीएम ममता बनर्जी ने बनाया मोमोज, चम्मच से भरे Momo में सब्जी और हाथों से दिया आकार, देखे वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 14, 2022 01:34 PM2022-07-14T13:34:37+5:302022-07-14T13:37:17+5:30

सीएम ममता बनर्जी ने अपने दार्जिलिंग दौरे पर एक स्टॉल में मोमो बनाया है। इसका एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें कैमरे के पीछे एक शख्स को यह कहते हुए सुना जा रहा है कि दीदी मोमो बना रही है।

west bengal cm mamta banerjee made momo in darjeeling stall after pani puri video viral digha tea | दीदी मोमो बना रही है- पानी पुरी के बाद अब सीएम ममता बनर्जी ने बनाया मोमोज, चम्मच से भरे Momo में सब्जी और हाथों से दिया आकार, देखे वीडियो

दीदी मोमो बना रही है- पानी पुरी के बाद अब सीएम ममता बनर्जी ने बनाया मोमोज, चम्मच से भरे Momo में सब्जी और हाथों से दिया आकार, देखे वीडियो

Highlightsअपने दार्जिलिंग दौरे पर सीएम ममता बनर्जी ने मोमो बनाया है। उनके द्वारा मोमो बनाने का वीडियो भी सामने आया है। इससे पहले वह दीघा के एक स्टॉल में चाय भी बना चुकी है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग के एक स्टॉल में मोमो बनाया है। सीएम ममता बनर्जी के मोमो बनाने का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है। वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे सीएम ममता एक स्टॉल में बैठी हुई है और वहां एक दार्जिलिंग निवासी महिला के साथ मोमो बना रही है। 

जारी वीडियो में यह देखा जा रहा है कि वे एक जगह पर बैठी हुई है और मोमो तैयार कर रही है वहीं कैमरे के पीछे कुछ लोग है। वहीं कैमरी के पीछे एक शख्स द्वारा यह सुनाई भी दे रहा है कि दीदी मोमो बना रही है। आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी अपने दार्जिलिंग के दौरे पर है और इस दौरान कुछ दिन पहले उन्होंने पानी पुरी भी बनाया था। 

स्टॉल में पानी पुरी बनाकर परोसा सीएम ने

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से जुड़ने का अभिनव तरीका अपनाते हुए अपने दार्जिलिंग के दौरे के दौरान सड़क किनारे एक स्टॉल पर पानी पुरी बनाई और बच्चों एवं पर्यटकों को उसे परोसा था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो को खस्ता खोखली पूरी आलू के साथ भरकर इमली के पानी में डुबो कर लोगों को परोसते हुए देखा गया। 

वह दार्जिलिंग में एक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं द्वारा संचालित एक स्टॉल में पहुंची और ‘फुचका’ (पानी पुरी) बनाने में अपनी विशेषज्ञता दिखाई। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में पानी पुरी को फुचका कहा जाता है। 

इस वीडियो को टीएमसी ने किया था साझा

वीडियो को साझा करते हुए टीएमसी ने ट्वीट किया: ‘‘हमारी माननीय अध्यक्ष ममता बनर्जी दार्जिलिंग में एसएचजी द्वारा संचालित खाने के स्टॉल ‘संडे हाट’ पहुंची। कड़ी मेहनत के लिए महिलाओं के प्रति अपनी प्रशंसा दिखाते हुए उन्होंने बंगाल की पसंदीदा फुचका की तैयारी में उनका साथ दिया और उत्साही बच्चों को स्वादिष्ट नाश्ता भी खिलाया।’’ 

बनर्जी ने स्टॉल के मालिक से पर्यटकों में से एक के लिए फुचका परोसने को कहा क्योंकि वह ‘‘एक अतिथि के रूप आया है’’। 

इससे पहले भी वह बना चुकी है मोमो और चाय

बनर्जी ने अपनी पिछली दार्जिलिंग यात्रा के दौरान सड़क किनारे एक स्टॉल पर लोकप्रिय तिब्बती भोजन ‘मोमो’ बनाया था। 2019 में, दीघा के समुद्री रिसॉर्ट शहर से कोलकाता लौटते समय उन्होंने एक स्टॉल पर चाय तैयार की और लोगों को परोसी। 

आपको बता दें कि टीएमसी प्रमुख गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन के नवनिर्वाचित बोर्ड सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दार्जिलिंग के दौरे पर हैं। 
 

Web Title: west bengal cm mamta banerjee made momo in darjeeling stall after pani puri video viral digha tea

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे