लाइव न्यूज़ :

'स्पीड ब्रेकर' वाले बयान पर ममता बनर्जी का पलटवार, कहा- 'पीएम मोदी तो 'एक्सपायरी बाबू' हैं'

By भाषा | Updated: April 4, 2019 02:44 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव प्रचार की बुधवार को शुरुआत करते हुए तृणमूल सुप्रीमो पर हमला बोला। ममता ने राज्य के कूच बिहार जिले के दिनहाटा में जनसभा से चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी की रैली का जवाब दिया।

Open in App
ठळक मुद्देममता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैन्य बलों को 'मोदी सेना' बताकर उनका अपमान किया है। प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यों को लेकर झूठ बोला है: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले तेज करते हुए उन्हें ' एक्सपायरी बाबू' करार दिया। साथ ही ममता ने प्रधानमंत्री द्वारा उन पर राज्य के विकास पथ का 'गतिअवरोधक' होने को लेकर लगाये गए आरोप पर कड़ा प्रतिवाद जताया।

ममता बनर्जी ने मोदी द्वारा दिन में सिलिगुड़ी और उसके बाद कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली के दौरान लगाये गए आरोपों का एक-एक कर जवाब दिया और अपनी सरकार की उपलब्धियों को लेकर बोले गए 'झूठ' का पर्दाफाश किया। बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर जारी जंग के बीच मोदी और ममता के बीच वाकयुद्ध तेज हो गया है। बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं और सीटों के लिहाज से यह उत्तर प्रदेश (80 सीट) और महाराष्ट्र (48 सीट) के बाद तीसरा सबसे बड़ा प्रदेश है।

मोदी ने राज्य में भाजपा के चुनाव प्रचार की बुधवार को शुरुआत करते हुए तृणमूल सुप्रीमो पर हमला बोला। ममता ने राज्य के कूच बिहार जिले के दिनहाटा में जनसभा से चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी की रैली का जवाब दिया। मोदी को 'एक्सपायरी बाबू' और 'एक्सपायरी पीएम' बताते हुए बनर्जी ने सवाल किया कि केंद्र की उनकी सरकार ने देशवासियों के कल्याण के लिए क्या काम किया? ममता बनर्जी ने उन्हें टीवी पर या जनसभा में खुली बहस करने की चुनौती दी। ममता ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में उनकी सरकार ने लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि उनके शासन में बंगाल में किसानों की आय में तीन गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा ' मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती'।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यों को लेकर झूठ बोला है। उन्होंने दावा किया कि मोदी के शासन में देश में 12,000 किसानों ने खुदकुशी की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पश्चिम बंगाल में लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इनमें लड़कियों के लिए 'कन्याश्री' और युवाओं के लिए 'युवाश्री' शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री को झूठ नहीं बोलना चाहिए। आप 56 इंच के सीने का दावा करते हैं और झूठ का सहारा ले रहे हैं। '

ममता ने कहा कि भारत सरकार ने अन्य राज्यों के मुकाबले पश्चिम बंगाल में 100 दिवसीय न्यूनतम कार्य गारंटी योजना को बेहतरीन तरीके से लागू करने को लेकर राज्य सरकार को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि यह मेरा दावा नहीं है, इस उपलब्धि के लिए आपकी सरकार ने पुरस्कार प्रदान किया है। बनर्जी ने यह पलटवार सिलिगुड़ी में कुछ घंटों पहले रैली के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा उन पर राज्य के विकास के पथ में गतिअवरोधक होने को लेकर लगाये गए आरोप पर किया।

मोदी द्वारा चाय बागान श्रमिकों के कल्याण के लिए सब कुछ करने के दावे को खारिज करते हुए ममता ने कहा 'आपने बंद पड़े सात चाय बागान को खोलने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं किया।' पुलवामा हमले और पाकिस्तान में बालाकोट हवाई हमले पर पीएम के आरोपों से घिरी बनर्जी ने कहा, 'हम राष्ट्रवादी हैं न कि फासीवादी।' उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के पास सीआरपीएफ काफिले पर हमले की खुफिया सूचना पहले से ही थी, इसके बावजूद पुलवामा में हमला हुआ जिसमें 40 जवान शहीद हो गये।

ममता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैन्य बलों को 'मोदी सेना' बताकर उनका अपमान किया है। बनर्जी ने मोदी सरकार द्वारा उसका विरोध करने वालों को छापों और अन्य तरीकों से डराने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री को चुनौती दी कि मुझे पकड़ कर दिखाओ, मुझे छूकर दिखाओ।

टॅग्स :ममता बनर्जीलोकसभा चुनावनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट