उन्नाव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रधानमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिएः ममता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 29, 2019 08:07 PM2019-07-29T20:07:13+5:302019-07-29T20:07:13+5:30

बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की अपील की। बलात्कार पीड़िता और उसकी दो रिश्तेदार एवं उनके वकील रविवार को एक कार से जा रहे थे। रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

West Bengal CM Mamata Banerjee: Everyday they defame Bengal but does the government have any idea about what is happening in UP? | उन्नाव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, प्रधानमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिएः ममता

हर रोज भीड़ द्वारा हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। देश में फासीवादी शासन चल रहा है।

Highlightsपीड़िता की दोनों रिश्तेदारों की मौत हो गयी जबकि वह एवं उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गये।पीड़िता ने जून 2017 में भाजपा के विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्नाव बलात्कार कांड की पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने पर केंद्र की भाजपा सरकार की सोमवार को आलोचना की।

बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने की अपील की। बलात्कार पीड़िता और उसकी दो रिश्तेदार एवं उनके वकील रविवार को एक कार से जा रहे थे। रायबरेली में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।

पीड़िता की दोनों रिश्तेदारों की मौत हो गयी जबकि वह एवं उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गये। बनर्जी ने यहां अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘ उन्नाव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए। इसकी जांच के लिए एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनायी जानी चाहिए।’’

पीड़िता की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने को लेकर उत्तर प्रदेश और केंद्र की भाजपा नीत सरकारों पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश की देखभाल करनी चाहिए। पीड़िता ने जून 2017 में भाजपा के विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हर रोज भीड़ द्वारा हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। देश में फासीवादी शासन चल रहा है। प्रधानमंत्री को देश की देखभाल करनी चाहिए।’’ पीड़िता की मां ने इस दुर्घटना को उसके पूरे परिवार का सफाया करने की साजिश करार दिया है। 

Web Title: West Bengal CM Mamata Banerjee: Everyday they defame Bengal but does the government have any idea about what is happening in UP?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे