CAA, NRC पर बोलीं सीएम ममता, मैं आपकी पहरेदार हूं, अगर कोई अधिकार छीनने आएगा, तो उन्हें मेरी लाश पर से गुजरना होगा

By भाषा | Published: January 7, 2020 02:45 PM2020-01-07T14:45:03+5:302020-01-07T14:45:03+5:30

West Bengal CM Mamata Banerjee at a rally in Pathar Pratima,South 24 Parganas: If anyone comes and asks you for your details then don't give. | CAA, NRC पर बोलीं सीएम ममता, मैं आपकी पहरेदार हूं, अगर कोई अधिकार छीनने आएगा, तो उन्हें मेरी लाश पर से गुजरना होगा

ममता बनर्जी ने सीएए, एनआरसी पर कहा- हम किसी की दया पर नहीं जीते, हम लोगों के अधिकारों को छीनने नहीं देंगे। 

Highlightsमैं आपकी पहरेदार हूं, किसी को आपके अधिकार नहीं छीनने दूंगी : ममता बनर्जी।आंदोलन (सीएए, एनपीआर के खिलाफ) तब तक जारी रहेंगे, जब तक उनकी जरूरत है : ममता बनर्जी। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि वह पहरेदार हैं और अगर कोई लोगों के अधिकार छीनने आएगा, तो उसे इसके लिए उनकी लाश से गुजरना होगा।

संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के खिलाफ प्रदर्शन को जब तक जरूरी हो तब तब जारी रखने की बात कहते हुए बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के लोगों की रक्षा के लिए सबकुछ करेंगी। उन्होंने सुंदरबन के जंगलों के पश्चिमी किनारे पर एक जन सभा में कहा, ‘‘हम किसी की दया पर नहीं जीते... मैं किसी को हमारे अधिकार को छीनने नहीं दूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपकी पहरेदार हूं, अगर कोई आपके अधिकार छीनने आएगा, तो उसे मेरी लाश से गुजरना होगा।’’

Web Title: West Bengal CM Mamata Banerjee at a rally in Pathar Pratima,South 24 Parganas: If anyone comes and asks you for your details then don't give.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे