CAA, NRC पर सीएम ममता ने कहा-छात्र प्रदर्शन जारी रखें, भाजपा को ‘आग से नहीं खेलने’ की सलाह दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2019 14:35 IST2019-12-26T14:35:35+5:302019-12-26T14:35:35+5:30

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने शहर में आयोजित प्रदर्शन रैली में भाजपा पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया । उन्होंने मंगलुरु में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस गोलीबारी में मारे गए दो लोगों के परिवारों के लिए मुआवजा रोकने संबंधी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बयान का भी जिक्र किया।

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee during protest march against #CitizenshipAmendmentAct and #NationalRegisterofCitizens, in Kolkata | CAA, NRC पर सीएम ममता ने कहा-छात्र प्रदर्शन जारी रखें, भाजपा को ‘आग से नहीं खेलने’ की सलाह दी

मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वह हमेशा उनकी समर्थन में रहेंगी।

Highlightsजब तक सीएए, एनआरसी को वापस नहीं लिया जाता, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी।ममता बनर्जी ने छात्रों से कहा कि वे किसी से डरे बगैर सीएए (संशोधित नागरिकता कानून) के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखें।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को ‘‘आग से नहीं खेलने’’ की सलाह देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे।

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने शहर में आयोजित प्रदर्शन रैली में भाजपा पर अपने वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया । उन्होंने मंगलुरु में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में पुलिस गोलीबारी में मारे गए दो लोगों के परिवारों के लिए मुआवजा रोकने संबंधी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बयान का भी जिक्र किया।

येदियुरप्पा ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि यदि जांच में 19 दिसंबर को प्रदर्शनों में हुई हिंसा में दोनों लोगों की संलिप्तता साबित होती है तो उनके परिवारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा। बनर्जी ने छात्रों से प्रदर्शन जारी रखने को कहा।

मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वह हमेशा उनकी समर्थन में रहेंगी। बनर्जी ने कहा, ‘‘किसी से डरे नहीं। मैं भाजपा को आगाह कर रही हूं कि वह आग से नहीं खेले।’’ मध्य कोलकाता में राजाबाजार से मलिक बाजार तक विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहीं बनर्जी ने आरोप लगाया कि सीएए के खिलाफ बोल रहे छात्रों को भाजपा डरा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे जामिया मिल्लिया इस्लामिया, आईआईटी कानपुर और अन्य विश्वविद्यालयों के छात्रों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं। ’’ 

Web Title: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee during protest march against #CitizenshipAmendmentAct and #NationalRegisterofCitizens, in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे