पश्चिम बंगाल: पत्रकार को थप्पड़ मारने को लेकर तृणमूल कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: January 6, 2021 21:22 IST2021-01-06T21:22:38+5:302021-01-06T21:22:38+5:30

West Bengal: Case registered against Trinamool Congress MLA for slapping journalist | पश्चिम बंगाल: पत्रकार को थप्पड़ मारने को लेकर तृणमूल कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल: पत्रकार को थप्पड़ मारने को लेकर तृणमूल कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल), छह जनवरी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में बांग्ला भाषा के एक समाचार पत्र के पत्रकार को कथित तौर पर थप्पड़ मारने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पत्रकार ने विधायक द्वारा जिला परिषद की आलोचना किये जाने पर एक खबर प्रकाशित की थी।

हालांकि, विधायक ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने पत्रकार को थप्पड़ मारा था।

यह कथित घटना मंगलवार को मैनागुड़ी इलाके में हुई थी। वहां स्थानीय विधायक अनंत देब अधिकारी एक व्यायामशाला का उदघाटन करने गये थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पत्रकार सोमनाथ चक्रवर्ती द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के मुताबिक विधायक ने उनसे (चक्रवर्ती से) खबर के बारे में पूछा था।

पत्रकार ने जब कहा कि उन्होंने (विधायक ने) जो कुछ कहा था उसने वही लिखा था, तब विधायक ने वहां मौजूद लोगों के सामने पत्रकार को कथित तौर पर थप्पड़ जड़ दिया।

चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘मुझे थप्पड़ मारने को लेकर मैनागुड़ी विधायक अनंत देब अधिकारी के खिलाफ मैंने पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई थी।’’

हालांकि, विधायक ने चक्रवर्ती को थप्पड़ मारने की बात से इनकार करते हुए कहा, ‘‘ हर किसी को यह पढ़ना चाहिए कि पत्रकार ने क्या लिखा था और मुझे बताएं कि क्या इससे मुझे गुस्सा नहीं आएगा। ’’

वहीं, पत्रकारों ने इस घटना के खिलाफ शाम में मैनागुड़ी कस्बे में एक विरोध मार्च निकाला।

विधायक ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान जिला परिषद की कथित तौर पर आलोचना की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal: Case registered against Trinamool Congress MLA for slapping journalist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे